नासिक के मतदान केंद्र पर EVM खराब, उंगली पर स्याही लगाए इंतजार करते रहे मतदाता
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह मतदान शुरू होते ही एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में खराबी आ गई। सूत्रों ने बताया कि सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, केंद्र पर एक ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया। हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुछ ही समय बाद समस्या को दूर कर दिया गया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र के नासिक जिले में बुधवार सुबह मतदान शुरू होते ही एक मतदान केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में खराबी आ गई जिसकी वजह से कुछ मतदाताओं को कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ा।
किस विधानसभा क्षेत्र का है मामला?
सूत्रों के अनुसार, घटना उत्तर महाराष्ट्र जिले के नांदगांव विधानसभा क्षेत्र में ‘न्यू इंग्लिश स्कूल’ में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या-164 की है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ, केंद्र पर एक ईवीएम ने काम करना बंद कर दिया। इसके कारण कई ऐसे मतदाताओं को केंद्र के बाहर कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा जिनकी उंगलियों पर स्याही का निशान लगाया जा चुका था।
यह भी पढ़ें: यहां पढ़ें एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार?
EC ने क्या कुछ कहा?
हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कुछ ही समय बाद समस्या को दूर कर दिया गया। जिलाधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी जलज शर्मा ने बताया कि ईवीएम में खराबी ज्यादा समय तक नहीं रही। इसके कनेक्शन में कुछ समस्या थी। एक तकनीशियन ने समस्या को दूर कर दिया जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हो गया।
चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के चुनाव में बुधवार को शाम पांच बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ।
कितनी सीटों पर कौन सी पार्टी लड़ रही चुनाव?
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 4,136 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। महायुति गठबंधन में शामिल भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited