पूर्व क्रिकेटर ने इशारों में कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- 'ये तो IPL अंक दोबारा बांटने जैसा'

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर धन पुनर्वितरण सर्वेक्षण कराने के वादे को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया उन्होंने इस विचार को "दयनीय" (pathetic) कहा

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद (फाइल फोटो)

मुख्य बातें

  • वेंकटेश प्रसाद ने कांग्रेस का नाम लिए बिना, पार्टी के वादे की तुलना अंक तालिका में शीर्ष चार आईपीएल टीमों से अंक लेने से की
  • वेंकटेश प्रसाद का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आरोप के एक दिन बाद आया है
  • राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस सर्वे कराकर यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों को उनका वाजिब हक मिले

पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ( ex cricketer venkatesh prasad) ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के सत्ता में आने पर धन पुनर्वितरण सर्वेक्षण कराने के वादे को लेकर सोमवार को कांग्रेस पर कटाक्ष किया उन्होंने इस विचार को "दयनीय" (pathetic) कहा, पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने कांग्रेस के धन पुनर्वितरण सर्वेक्षण सर्वेक्षण ( Congress's wealth redistribution survey) के वादे की तुलना अंक तालिका में शीर्ष चार आईपीएल टीमों (IPL Team) से अंक लेने और उन्हें नीचे की तीन टीमों में पुनर्वितरित करने से की "ताकि वे प्लेऑफ़ में जगह बना सकें"

वेंकटेश प्रसाद ने कांग्रेस का नाम लिए बिना, पार्टी के वादे की तुलना अंक तालिका में शीर्ष चार आईपीएल टीमों से अंक लेने और उन्हें नीचे की तीन टीमों में पुनर्वितरित करने से की "ताकि वे प्लेऑफ़ में जगह बना सकें"

End Of Feed