Jagadish Shettar : कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार, हुबली-धारवाड़ सीट से मिल सकता है टिकट
Jagadish Shettar : कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। शेट्टार ने एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ी। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए।
कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार।
Jagadish Shettar : कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं लिंगायत समुदाय के कद्दावर नेता जगदीश शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। शेट्टार ने एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) छोड़ी। चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में शेट्टार कांग्रेस में शामिल हुए। इससे पहले रविवार शाम को शेट्टार ने शिवकुमार, सिद्दारमैया और रणदीप सुरजेवाला के साथ एक अहम बैठक की। समझा जाता है कि कांग्रेस उन्हें हुबली-धारवाड़ सेंट्रल सीट से टिकट दे सकती है।
पूरे मन से कांग्रेस में हुआ शामिल-शेट्टार
कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार ने कहा कि 'मैं पूरे मन से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। मुझसे एमबी पाटील, रणदीप सुरजेवाला, सिद्दारमैया और डीके शिवकुमार सहित कांग्रेस के नेताओं ने संपर्क किया। इन नेताओं ने मुझे कांग्रेस में शामिल होने का न्योता दिया और मैं सहर्ष तैयार हो गया।'
BJP से टिकट न मिलने से झटका लगा
उन्होंने आगे कहा कि 'रविवार को मैंने भाजपा छोड़ी और आज कांग्रेस में शामिल हुआ। मेरे इस कदम से कई लोग चौंक गए। भाजपा ने मुझे सरकार एवं पार्टी में सभी बड़े पद दिए और पार्टी कार्यकर्ता के रूप में मैंने भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए काम किया। एक वरिष्ठ नेता के रूप में मैं टिकट पाने की उम्मीद कर रहा था लेकिन बाद में पता चला कि मुझे टिकट नहीं मिला है। इससे मुझे झटका लगा। किसी ने मुझसे बात नहीं की और न ही मुझे विश्वास में लिया गया। मुझे यह भी नहीं बताया गया कि पार्टी कौन सा पद देने जा रही है।'
संघ से जुड़ा रहा है शेट्टार का परिवार
शेट्टार रविवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर से हुब्बल्लि से बेंगलुरु पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार, पूर्व मंत्री एम.बी. पाटिल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ बातचीत की थी। शेट्टर एक अनुभवी नेता हैं। उनका परिवार जनसंघ के दिनों से पार्टी से जुड़ा रहा है। वह कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता माने जाते हैं। भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और मुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 21 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट; जानें किसे कहां से मिला टिकट?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा एलान, महिलाओं को देंगे 2100 रुपये; जान लीजिए क्या होगी शर्तें
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस किसे देगी टिकट? आज मीटिंग, दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैयारी
Delhi Chunav: दिल्ली की महरौली विधानसभा में किन मुद्दों पर होगा इस बार का चुनाव? लोगों ने बयां किया सबकुछ
Delhi Voter List: दिल्ली वोटर लिस्ट मामले को लेकर ERO के पास पहुंची AAP, दी चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited