Exit Polls Results 2024: जब-जब केंद्र में आई मोदी सरकार, तब क्या कहता था एग्जिट पोल? जानिए

Exit Polls Results 2024: मोदी सरकार 2014 में पहली बार सरकार में आई थी, तब लगभग सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी आगे थी, सत्ता में आ रही थी। दूसरी बार 2019 में मोदी सरकार ने सत्ता बरकरार रखा था। इस बार भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार थी।

Exit Polls Results 2024

कैसे थे पुराने एग्जिट पोल के नतीजे

Exit Polls Results 2024: लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे। आधिकारिक लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले विभिन्न एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे कल मतदान खत्म होने के बाद प्रसारित करेगी। 2024 के एग्जिट पोल से पहले हम उन पुराने एग्जिट पोल पर एक नजर डालते हैं, जो पहले हुए हैं।

2014 से केंद्र में मोदी सरकार

मोदी सरकार 2014 में पहली बार सरकार में आई थी, तब लगभग सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी आगे थी, सत्ता में आ रही थी। दूसरी बार 2019 में मोदी सरकार ने सत्ता बरकरार रखा था। इस बार भी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार थी। हालांकि सभी के आंकड़े भिन्न-भिन्न थे।

2014 एग्जिट पोल परिणाम (2014 Exit Poll Results)

2014 में, अधिकांश एग्जिट पोल वोटरों की नब्ज पकड़ने में सफल रहे थे। एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को सरकार में आते हुए दिखाया गया था। तब भाजपा ने 282 सीटें जीतकर अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया था और पहली बार मोदी प्रधानमंत्री बने।
  • सीएनएन-आईबीएन - सीएसडीएस-लोकनीति: एनडीए - 276, यूपीए-97, अन्य-148
  • इंडिया टुडे - एक्सिस माई इंडिया: एनडीए-272, यूपीए-115, अन्य-156
  • न्यूज 24 - टुडेज चाणक्य: एनडीए-340, यूपीए-70, अन्य-133
  • टाइम्स नाउ - ओआरजी: एनडीए-249, यूपीए-148, अन्य-146
  • एबीपी न्यूज - नीलसन: एनडीए-274, यूपीए-97, अन्य-165
  • एनडीटीवी - हंसा रिसर्च: एनडीए-279, यूपीए-103, अन्य-161
दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल रिजल्ट लाइव

2014 लोकसभा चुनाव परिणाम (2014 Lok Sabha Election Result)

  • एनडीए-336, यूपीए-66, अन्य-147
  • बीजेपी-282, कांग्रेस-44

2019 एग्जिट पोल परिणाम (2019 Exit Poll Results)

2019 में भी एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार की भविष्यवाणी की गई थी। यूपीए की करारी हार की बात भी कही गई थी। रिजल्ट के बाद एग्जिट पोल के परिणाम सही साबित हुए और मोदी सरकार की वापसी हुई।
  • इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया- एनडीए 339 से 365 सीट, यूपीए 77 से 108 सीट
  • न्यूज24-टुडेज चाणक्य -एनडीए लगभग 350 सीटें (14 कम या ज्यादा), जबकि यूपीए - 95 (9 कम या ज्यादा)
  • न्यूज18-आईपीएसओएस- एनडीए 336 सीट, यूपीए 82 सीट, अन्य दलों 124 सीट
  • टाइम्स नाउ-वीएमआर: एनडीए को लगभग 306 सीट, यूपीए को 132 सीटें (सभी अनुमानों के लिए 3 की त्रुटि के मार्जिन के साथ)
  • इंडिया टीवी-सीएनएक्स: एनडीए के लिए 300 सीटें (प्लस या माइनस 10 सीटें) और यूपीए के लिए 120 सीटें (प्लस या माइनस 5)
  • सीवोटर: एनडीए को 287, यूपीए को 128 सीट

2019 के लोकसभा चुनाव रिजल्ट (2019 Lok Sabha Election Result)

  • एनडीए- 353, यूपीए- 91
  • भाजपा- 303, कांग्रेस-52
Exit Poll 2024 Sidewise Live StreamingState Name
Delhi Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveDelhi Lok Sabha Exit Poll Result 2024
Maharashtra Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveMaharashtra Lok Sabha Exit Poll Result 2024
Haryana Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveHaryana Lok Sabha Exit Poll Result 2024
Uttar Pradesh Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveUttar Pradesh Lok Sabha Exit Poll Result 2024
2024 Exit Poll Result Live2024 Exit Poll Results
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveMadhya Pradesh Lok Sabha Exit Poll Result 2024
Bihar Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024 LiveMadhya Pradesh Lok Sabha Exit Poll Result 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited