Exit Poll: कर्नाटक में कांग्रेस जीत रही इतनी सीटें... CM सिद्दारमैया के दावे ने बढ़ाई BJP की टेंशन

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों से एक दिन पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि एग्जिट पोल मीडिया द्वारा गढ़े गए हैं और भरोसा जताया कि इंडिया ब्लॉक चुनाव में 295 का आंकड़ा पार कर जाएगा।

CM Siddaramiah

CM सिद्दारमैया ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस 15 से 20 सीटों पर दर्ज करेगी जीत

तस्वीर साभार : भाषा

Exit Poll 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया कि एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मीडिया का पोल है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी। राहुल गांधी ने रविवार को एग्जिट पोल को ‘मोदी मीडिया पोल’ करार दिया था।

लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के बाद शनिवार को विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लगातार तीसरी बार लोकसभा में बहुमत प्राप्त होगा। एग्जिट पोल में यह भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि भाजपा और जनता दल सेक्युलर के गठबंधन को कर्नाटक में भारी जीत मिलेगी और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी दोहरे अंक को पार नहीं कर पाएगी।

कर्नाटक में हम अधिकतर सीट पर करेंगे जीत दर्ज

सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा कि ‘राहुल गांधी पहले ही एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दे चुके है। उन्होंने इसे नरेन्द्र मोदी मीडिया सर्वेक्षण करार दिया है। कर्नाटक में हम अधिकतर सीट पर जीत दर्ज करेंगे, हम 15 से 20 सीट जीतेंगे। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस अध्यक्ष) ने कहा है कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 295 सीट पर जीत दर्ज करेगा। मैं इसका समर्थन करता हूं।

ये भी पढ़ें: एग्जिट पोल आया पर राहुल गांधी का मजेदार जवाब, बोले- Sidhu Moose Wala का गाना सुना है... 295?

पिछले आम चुनाव में कांग्रेस ने जद (एस) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और दोनों दलों को महज एक-एक सीट पर जीत मिली थी जबकि भाजपा ने 25 सीट पर जीत दर्ज की थी। मांड्या सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भाजपा के समर्थन से जीत दर्ज की थी। इस बार जद (एस) भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है और उसने हासन, मांड्या और कोलार क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited