पांचों चुनावी राज्यों का एग्जिट पोल: राजस्थान में नहीं बदलेगा रिवाज! दो राज्यों में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, लेकिन यहां सस्पेंस बरकरार

Exit Poll 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स के नतीजों में यह भी साफ हो चुका है कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है। आइए देखते हैं किस राज्य में कौन सी सरकार बन रही है।

पांच राज्यों के एग्जिट पोल

Exit Poll 2023: विधानसभा चुनावों के तहत पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में मतदान सम्पन्न हो चुका है। सभी राज्यों में वोटिंग खत्म होने के साथ ही मतदाताओं की नजर अब राज्य में बनने वाली सरकार पर है। इसका पता 3 दिसंबर को मतगणना के बाद ही लगेगा, जब चुनाव आयोग अंतिम नतीजे जारी करेगा।

हालांकि, इससे पहले आज जारी हुए एग्जिट पोल्स ने काफी हद तक स्पष्ट कर दिया है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है। चुनावी रुख को देखें तो राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर रही है। चुनावी पंडितों को भी इन राज्यों में सटीक आंकड़ों का पता लगाने में काफी माथापच्ची करनी पड़ी है। वहीं तेलंगाना में भाजपा के जबरदस्त प्रचार ने मुकाबले को काफी हद तक त्रिकोणीय बना दिया है। मिजोरम की बात करें तो मिजो नेशनल फ्रंट और कांग्रेस के बीच लड़ाई रही है।

अब राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स के नतीजों में यह भी साफ हो चुका है कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बन रही है। हालांकि, सटीक नतीजे चुनाव आयोग 3 दिसंबर को ही जारी करेगा। आइए देखते हैं किस राज्य में कौन सी सरकार बन रही है।

End Of Feed