लोकतंत्र में पूर्व आतंकियों-अलगाववादियों की बढ़ी आस्था, कश्मीर में लड़ेंगे चुनाव, सियासी अखाड़े में अफजल गुरु का भाई भी
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : तहरीक ए आवाम मोर्चे के बैनर तले जिनके चुनाव चर्चा की तेज है उनमें 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भाई एजाज अहमद गुरु का भी नाम शामिल है। साल 2013 में अफजल गुरु को फांसी दे दी गई। दूसरा नाम सरजन बरकती का है। बरकती पत्थरबाजी के आरोपों में श्रीनगर जेल में बंद है।
जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव।
- जम्मू कश्मीर में 10 साल के बाद हो रहे हैं विधानसभा चुनाव
- इस बार तीन चरणों में चुनाव, 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग
- इस बार चुनाव में पूर्व आतंकवादी और अलगाववादी चुनाव लड़ रहे हैं
Jammu Kashmir Assembly Election 2024 : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियां चुनावी अखाड़े में तो उतर ही गई हैं। अब पूर्व आतंकवादी, अलगाववादी और उनके रिश्तेदार भी चुनाव लड़ेंगे। इन सभी ने चुनाव लड़ने के लिए तहरीक-ए-आवाम नाम से एक मोर्चा बनाया है। इसके बैनर तले वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक तीन चरणों में होगा। चुनाव नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
पहले चुनावों का बहिष्कार कर चुके हैं अलगाववादी
जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों का चुनाव लड़ना बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि ये अब तक चुनावों का बहिष्कार और लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देते आए हैं। लेकिन इनका चुनाव लड़ना कश्मीर में बदलते राजनीतिक परिदृश्य को दर्शा रहा है। यहां तक कि प्रतिबंधित जम्मू कश्मीर जमात ए इस्लामी के कई पूर्व सदस्य भी चुनाव लड़ते नजर आएंगे। इस मोर्चे के सदस्य आदिल अहमद ने कहा, 'यह एक अच्छी शुरुआत है। समाज में खुद को साबित करने के लिए हमें चुनाव लड़ने की इजाजत मिलनी चाहिए। एक विधायक किसी और से ज्यादा अच्छा सामाजिक कारय्क कार्य कर सकता है।'
राशिद शेख की जीत से हुए हैं प्रेरित
टीओआई की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दरअसल, लोकसभा चुनाव में अलगाववादी अब्दुल राशिद शेख को मिली जीत ने घाटी के अन्य अलगाववादी नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है। इंजीनियर रशीद के नाम से मशहूर अब्दुल राशिद ने बारामूला सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया। इस सीट पर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन ने भी चुनाव लड़ा था।
तहरीक ए आवामा नाम से मोर्चा बनाया
तहरीक ए आवाम मोर्चे के बैनर तले जिनके चुनाव चर्चा की तेज है उनमें 2001 के संसद हमले के दोषी अफजल गुरु का भाई एजाज अहमद गुरु का भी नाम शामिल है। साल 2013 में अफजल गुरु को फांसी दे दी गई। दूसरा नाम सरजन बरकती का है। बरकती पत्थरबाजी के आरोपों में श्रीनगर जेल में बंद है। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में बड़े स्तर पर हिंसा हुई थी। इस हिंसा में बरकती की संलिप्तता थी। बरकती अगस्त 2023 से जेल में बंद है। टेररफंडिंग के मामले में उसकी पत्नी को भी गत नवंबर में एजेंसियों ने गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें- चंपई सोरेन होंगे BJP में शामिल, अमित शाह से हुई मुलाकात, 30 अगस्त को थामेंगे कमल
18 सितंबर को होगा पहले चरण का चुनाव
समझा जाता है कि बरकती की बेटी अपने पिता की उम्मीदवारी की घोषणा करेगी। राशिद की पार्टी का नाम आवामी इत्तेहाद पार्टी है लेकिन इसे आधिकारिक मान्यता नहीं मिली है। राशिद ने पहले चरण के चुनाव जो कि 18 सितंबर को होना है, इसके लिए करीब एक दर्जन निर्दलीय उम्मीदवारों की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के मुखारी अल्ताफ बुखारी राशिद की पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहते हैं। इस गठबंधन के लिए उन्होंने राशिद के भाई शेख खुर्शीद और बेटों अबरार एवं असरार से संपर्क किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'दिल्ली में BJP को अगर मेरा ही काम करना है तो दिल्लीवासी उसे क्यों वोट दें?' संकल्प पत्र पर केजरीवाल ने पूछा
AAP विधायक सरनेम टिप्पणी मामले में शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी, मनोज तिवारी ने भी खोल दिया था मोर्चा
Delhi BJP Manifesto: दिल्ली के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, पहले भाग में महिलाओं और बुजर्गों के लिए बड़ा ऐलान
केजरीवाल ने छात्रों को फ्री बस सेवा देने का किया वादा, पीएम मोदी से की दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50% छूट देने की मांग
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अब तक कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? जानें हर छोटी बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited