लोकतंत्र की ड्यूटी का जज्बा बेमिसाल, बांस के पुल से कामेंग नदी पार करतीं महिला पुलिसकर्मी, Video
Kameng River : अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर बुधवार को दोबारा वोटिंग हुई। अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिगं के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हिंसा हुई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है।
Kameng River : अरुणाचल प्रदेश में मतदान केंद्रों तक पहुंचना और वहां चुनाव संपन्न कराना हमेशा से एक चुनौती रहा है। मुश्किल हालात एवं चुनौतियों के बीच चुनाव आयोग यहां मतदान संपन्न कराता आया है। चुनाव आयोग ने पूर्वी कामेंग का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग ने लिखा है कि मतदान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद महिला पुलिसकर्मी वापस लौट रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिसकर्मी कामेंग नदी पर बने बांस के पुल के जरिए नदी को पार कर रही हैं। इन महिला पुलिसकर्मियों का जज्बा और हौसला देखते बनता है।
अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान
अरुणाचल प्रदेश के 8 मतदान केंद्रों पर बुधवार को दोबारा वोटिंग हुई। अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिगं के दौरान कई मतदान केंद्रों पर हिंसा हुई थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने इन केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने अरुणाचल प्रदेश के चार जिलों के आठ मतदान केंद्रों पर हुए लोकसभा चुनाव को 'अमान्य' घोषित कर दिया था।
यह भी पढ़ें- अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल और प्रियंका
मतदान केंद्रों पर नाव-हेलिकॉप्टर से पहुंचते हैं
पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में मतदानकर्मियों को कई घंटे पैदल चलकर मतदान केंद्रों तक पहुंचना होता है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में इन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए मतदान केंद्रों पर पहुंचाया जाता है। इन्हें नाव से नदी भी पार करनी होती है। मुश्किल हालातों एवं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद ये अपना काम सफलतापूर्वक करते हैं और लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Jharkhand Election: तेजस्वी यादव बोले BJP बताए 'झारखंड में उसका CM चेहरा कौन'
अमित शाह ने महाराष्ट्र में रद्द कीं चुनावी रैलियां, लौट रहे दिल्ली; आखिर क्या है वजह?
Maharashtra Election: विकास के मुद्दे या 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे? चुनावी अभियान में किसका अधिक बोलबाला; समझिए सबकुछ
26/11 हमले में लोगों की जान बचाने वाले बीजेपी उम्मीदवार तमिल सेल्वन एक बार फिर चुनावी मैदान में
पार्टी तोड़कर राजनीति करने वाले को हराएं- शरद पवार की जनता के सामने इमोशनल अपील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited