Loksabha Election 2024: पांचवें चरण का मतदान संपन्न, J&K के बारामूला ने वोटिंग में बनाया रिकॉर्ड, 428 सीटों पर डाले जा चुके हैं वोट

Loksabha Election Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है, अब तक 428 सीटों पर वोट पड़ चुके हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 59 प्रतिशत मतदान के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड कायम हो गया है।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान समाप्त हो गया है

Loksabha Election Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार शाम समाप्त हो गया। इसके साथ ही लोकसभा की 428 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है। इससे पहले हुए चार चरणों में 379 सीटों पर चुनाव हुआ था। पांचवें चरण में 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ। इस चरण में उत्तर प्रदेश की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी व महाराष्ट्र में नॉर्थ मुंबई, साउथ मुंबई जैसी चर्चित सीटों पर चुनाव हुआ।
पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ था चुनाव आयोग की ओर से अंतिम आंकड़े जारी किए जायेंगे। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली सीट से मैदान में थे, यहां शाम 5 बजे तक 56.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई नॉर्थ से उम्मीदवार थे, यहां शाम 5 बजे तक 46.91 प्रतिशत मतदान हुआ।

अमेठी सीट से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं

वहीं अमेठी सीट से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं। यहां शाम 5 तक 52.68 प्रतिशत मतदान रहा। उत्तर प्रदेश की ही कैसरगंज सीट की बात करें तो यहां आंकड़े आने तक 53.92 प्रतिशत मतदान रहा। 5वें चरण में जिन 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान हुआ, उनमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल शामिल रहे।
End Of Feed