MP चुनाव में फिल्म ‘जय-वीरू, गब्बर सिंह' की चर्चा, पात्रों के जरिए एक-दूसरे पर हमला बोल रहे BJP-कांग्रेस

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : कमल नाथ ने चौहान को शोले फिल्म का खलनायक ‘गब्बर सिंह’ करार दिया। ‘शोले’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय का, धर्मेंद्र ने वीरू का और अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023।

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : 1975 की हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' के लोकप्रिय किरदार ‘जय-वीरू और गब्बर सिंह’ 17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले खबरों में हैं। विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘शोले’ के उन पात्रों से तुलना करते हुए एक-दूसरे पर राज्य को लूटने का आरोप लगा रहे हैं, जो किसी न किसी तरह से अपराध से जुड़े थे। कांग्रेस ने कहा कि उसके प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का रिश्ता फिल्म के मुख्य पात्रों जय और वीरू की दोस्ती के समान है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जय और वीरू लूटे गए माल के बंटवारे को लेकर लड़ रहे हैं।

कमल नाथ ने चौहान को शोले फिल्म का खलनायक ‘गब्बर सिंह’ करार दिया। ‘शोले’ फिल्म में अमिताभ बच्चन ने जय का, धर्मेंद्र ने वीरू का और अमजद खान ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को एक ही चरण में होंगे। मशहूर पटकथा लेखक और फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने कहा, ‘यह हमारे लिए संतुष्टि की बात है कि दशकों पहले शोले या मुगल-ए-आजम जैसी फिल्मों में हमारे द्वारा चित्रित संवाद और पात्र आज भी प्रासंगिक हैं और लोग उनका उपयोग कर रहे हैं। ये पात्र कालजयी हैं और दुनिया में बने रहेंगे।’

राजनीति में प्रवेश की ‘जय-वीरू’ की जोड़ी

कमल नाथ ने टिकट वितरण के विवाद में दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ने वाली टिप्पणी की। इससे अटकलें तेज हो गईं कि कांग्रेस के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसके बाद ‘जय-वीरू’ की जोड़ी ने मप्र के राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया। इस मामले को लेकर एक सवाल के जवाब में, मध्य प्रदेश के प्रभारी, कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नाथ और सिंह की दोस्ती की तुलना ‘शोले’ के जय और वीरू की दोस्ती से की।

End Of Feed