साउथ में BJP की एंट्री और 10 साल बाद भी मोदी ही सबकुछ! Exit Poll ने दे दिए 5 बड़े संकेत

Lok Sabha Election Exit Poll: एग्जिट पोल (Exit Poll 2024 Result) से यह भी संकेत मिले हैं कि विपक्ष के मुद्दों को जनता ने तरजीह नहीं दी। इंडिया गठबंधन के 'संविधान बचाओ' और कांग्रेस के 'पांच न्याय' भी मोदी की प्रचंड लहर के सामने धाराशाई होते दिखाई दिए। वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी भी दिल्ली की जनता का मूड बदलने में कारगर साबित होती नहीं दिखाई दी।

PM Modi

Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोट (Lok Sabha Election Exit Poll) जारी हो चुके हैं। लगभग हर सर्वे एजेंसी की ओर से किए गए एग्जिट पोल (Exit Polls) में यह बात तो साफ हो गई है कि इस बार मोदी सरकार 3.0 (Modi Government) की तैयारी है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि मोदी सरकार सत्ता में सिर्फ वापसी ही नहीं कर रही, बल्कि प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है। यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल (Lok Sabha Chunav 2024 exit poll) में मोदी सरकार का '400 पार' का नारा भी पूरा होता दिख रहा है। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब लगातार तीसरी बार कोई सरकार सत्ता में वापसी करने जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है।

एग्जिट पोल (Exit Poll 2024 Result) से यह भी संकेत मिले हैं कि विपक्ष के मुद्दों को जनता ने तरजीह नहीं दी। इंडिया गठबंधन के 'संविधान बचाओ' और कांग्रेस के 'पांच न्याय' भी मोदी की प्रचंड लहर के सामने धाराशाई होते दिखाई दिए। वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी भी दिल्ली की जनता का मूड बदलने में कारगर साबित होती नहीं दिखाई दी। आइए जानते हैं इस बार के एग्जिट पोल से 5 कौन-कौन से बड़े संदेश निकलकर आए हैं...

जादू बरकरार, यानी 10 साल बाद भी मोदी ही सबकुछ

जब लोकसभा चुनाव की घोषणा हुई तो विपक्ष की ओर से यह माहौल बनाने की कोशिश हुई कि इस बार 2014 और 2019 जैसी मोदी लहर बरकार नहीं है और जनता के बीच मोदी सरकार को लेकर बड़ी नाराजगी है। हालांकि, जब एग्जिट पोल जारी हुए तो इसका ठीक उल्टा दिखाई दिया। जनता ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर ही भरोसा जताया। चुनावी विश्लेषकों की ओर से कहा गया है कि जनता के बीच मोदी सरकार को लेकर उस तरह की नाराजगी देखने को नहीं मिली, जिसका असर चुनाव में दिखाई दिया और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही वोट किया।

End Of Feed