Election 2024: 23 साल बाद पहली बार लोकसभा चुनाव से KCR परिवार है दूर, बेटी जेल में तो बेटा-भतीजा भी विधायकी से खुश!

Election 2024: तेलंगाना के आंध्र प्रदेश से अलग करने में केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) का बड़ा हाथ है। तेलंगाना से अलग होने के बाद बीआरएस ही सत्ता में थी, केसीआर लगातार सीएम रहे।

केसीआर परिवार चुनाव से दूर

Election 2024: आंध्र प्रदेश से तेलंगाना के अलग होने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है, जब बीआरएस ंमुखिया केसीआर के परिवार से कोई चुनावी मैदान में नहीं है। बेटी शराब नीति घोटाले में जेल में है तो वहीं बेटे और भतीज अपनी विधायकी से ही खुश दिख रहे हैं। अभी तक के हर चुनाव में केसीआर परिवार का कोई न कोई सदस्य चुनाव में उतरता ही थी।

सालों सत्ता में रहा है केसीआर परिवार

तेलंगाना के आंध्र प्रदेश से अलग करने में केसीआर और उनकी पार्टी बीआरएस (पहले टीआरएस) का बड़ा हाथ है। तेलंगाना से अलग होने के बाद बीआरएस ही सत्ता में थी, केसीआर लगातार सीएम रहे। हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने केसीआर को पटखनी दी और सत्ता पर कब्जा कर लिया। पहली बार केसीआर परिवार सत्ता से बाहर हुआ और परिवार संकट में भी फंसा। केसीआर की बेटी के.कविता दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी द्वारा गिरफ्तार कर ली गई है, केसीआर खुद चुनाव के बाद गिर गए थे, जिसके कारण उनका स्वास्थ्य खराब हो गया।

End Of Feed