हमारे लिए सभी बराबर, हिंसा को हराएगी मुहब्बत...दिल्ली की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी
हुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना, आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा किया। राहुल ने कहा कि हम गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए समानता, भागीदारी चाहते हैं।
दिल्ली में राहुल की रैली (फाइल फोटो)
Rahul Gandhi Rally in Seelampur: दिल्ली की चुनावी जंग में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उतरे। राहुल ने सीलमपुर में अपनी पहली जनसभा में पीएम मोदी और पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है, भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी बराबर, हिंसा को मुहब्बत हराएगी।
पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल को घेरा
राहुल ने कहा, पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए; भारत में गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर। पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल रहा, संसाधनों का असमान वितरण हो रहा है। मोदी, केजरीवाल नहीं चाहते कि पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले; वे जाति जनगणना पर चुप हैं।
राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना, आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा किया। राहुल ने कहा कि हम गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए समानता, भागीदारी चाहते हैं। लोगों को केजरीवाल से पूछना चाहिए कि क्या वह पिछड़ों के लिए आरक्षण चाहते हैं, जाति जनगणना चाहते हैं। केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली का प्रचार किया, इसे पेरिस बनाने, भ्रष्टाचार मिटाने का वादा किया, लेकिन प्रदूषण, महंगाई बढ़ती ही गई।
वहीं, केजरीवाल ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता की लड़ाई अपनी पार्टी बचाने की है, जबकि उनकी लड़ाई देश बचाने की है। आप नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। पर मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, दोनों ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक हैं और पिछले साल लोकसभा चुनाव में दोनों ने एकसाथ चुनाव लड़ा था। हालांकि विधानसभा चुनाव में दोनों दल आमने-सामने हैं। दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आयोजित कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि आजकल भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं। वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते जैसी सरकार चलाई उसका कोई मुकाबला नहीं हो सकता। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी और आरएससएस के लोग संविधान पर निरंतर आक्रमण कर रहे हैं।
उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, क्या केजरीवाल जी ने अडाणी बारे में कभी बोला? वह एक शब्द नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि देश की व्यवस्था में पिछड़े वर्गों की भागीदारी बहुत कम है, जबकि उनकी आबादी 50 प्रतिशत है। कांग्रेस नेता ने कहा, जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेन्द्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।
उन्होंने दावा किया कि लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल जी भी करेंगे। लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस (इसे पूरा) करेगी। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, केजरीवाल जी सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण की सीमा बढ़ाना चाहते हैं और जाति जनगणना करवाना चाहते हैं। राहुल गांधी ने कहा, दिल्ली में हमारी सरकार आएगी तो हम यहां (राष्ट्रीय राजधानी में) जाति जनगणना करवाएंगे। यह क्रांतिकारी काम होगा। देश में सरकार आएगी तो हम पूरे देश में (यह काम) करेंगे। जैसे मोदी जी प्रचार करते हैं, झूठे वादे करते हैं, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की है। (दोनों में) कोई फर्क नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को पेरिस बनाने और भ्रष्टाचार खत्म करने वादा किया था, लेकिन (वह) विफल रहे।
उन्होंने कहा, हमारे लिए इस देश के सभी लोग एकसमान हैं, इस देश में मोहब्बत ही नफरत को काटेगी, हराएगी। मैं जब तक जिंदा हूं तब तक किसी भी हिंदुस्तानी पर हमला होगा, चाहे वो किसी धर्म और जाति का हो, राहुल गांधी उसकी रक्षा करता हुआ मिलेगा। मेरे लिए हिंदुस्तान का मतलब यही है कि देश में नफरत नहीं हो, हर व्यक्ति बड़े से बड़ा सपना देख सके...ऐसा देश हम नहीं चाहते हैं जहां कुछ उद्योगपति सबकुछ खरीद लें और गरीब जनता भूखी मर जाए। ऐसा हिंदुस्तान हम नहीं बनने देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
दिल्ली में छिड़ी राहुल vs केजरीवाल जंग, आप ने लगाया गाली देने का आरोप तो कांग्रेस ने बताया शराब माफिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
दिल्ली की जनता से गुजारिश, गाली-गलौज वाली पार्टी सोने की चेन, साड़ी पैसा बांट रही है... ले लो, लेकिन वोट मत देना
केजरीवाल का 'खेल' बिगाड़ सकता है कांग्रेस का लोकसभा जैसा प्रदर्शन, आक्रामक प्रचार से AAP को होगा सीधा नुकसान
चुनाव से पहले ही बुरी तरह फंस गईं आतिशी? दिल्ली सीएम के खिलाफ FIR दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited