हमारे लिए सभी बराबर, हिंसा को हराएगी मुहब्बत...दिल्ली की अपनी पहली रैली में बोले राहुल गांधी

हुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना, आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा किया। राहुल ने कहा कि हम गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए समानता, भागीदारी चाहते हैं।

दिल्ली में राहुल की रैली (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Rally in Seelampur: दिल्ली की चुनावी जंग में सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी उतरे। राहुल ने सीलमपुर में अपनी पहली जनसभा में पीएम मोदी और पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया। राहुल ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है, भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सभी बराबर, हिंसा को मुहब्बत हराएगी।

पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल को घेरा

राहुल ने कहा, पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा नहीं कर पाए; भारत में गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर। पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल रहा, संसाधनों का असमान वितरण हो रहा है। मोदी, केजरीवाल नहीं चाहते कि पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले; वे जाति जनगणना पर चुप हैं।

राहुल गांधी ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर जाति जनगणना, आरक्षण सीमा बढ़ाने का वादा किया। राहुल ने कहा कि हम गरीबों, अल्पसंख्यकों के लिए समानता, भागीदारी चाहते हैं। लोगों को केजरीवाल से पूछना चाहिए कि क्या वह पिछड़ों के लिए आरक्षण चाहते हैं, जाति जनगणना चाहते हैं। केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली का प्रचार किया, इसे पेरिस बनाने, भ्रष्टाचार मिटाने का वादा किया, लेकिन प्रदूषण, महंगाई बढ़ती ही गई।

End Of Feed