Maharashtra Election: शरद पवार ने फिर दिया बीजेपी को झटका, बापुसाहेब पाठारे NCP (SCP) में शामिल

Maharashtra Election: शरद पवार ने इससे पहले कोल्हापुर राजघराने के वंशज समरजीत सिंह घाटगे को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था। अब पुणे में शरद पवार ने बीजेपी को झटका दे दिया है।

पूर्व भाजपा विधायक बापूसाहेब तुकाराम पठारे शरद पवार गुट में शामिल

मुख्य बातें
  • महाराष्ट्र में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव
  • शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए है नाक की लड़ाई
  • दोनों की पार्टी हो चुकी है विभाजित

Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा 2024 के लिए भले ही तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन जमीन पर पार्टियां एक्टिव दिख रही हैं, जोड़-तोड़ चल रहा है। एनसीपी (शरद गुट) के मुखिया शरद पवार ने एक बार फिर से बीजेपी को झटका दे दिया है। बीजेपी नेता बापुसाहेब पाठारे शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं।

पुणे के बड़े नेता हैं बापूसाहेब पठारे

पुणे के राजनीतिक परिदृश्य में बापूसाहेब पठारे बडे़ नाम हैं। पठारे 2009 से 2014 तक वडगांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में शामिल होने और उसी निर्वाचन क्षेत्र से आगामी चुनाव लड़ने के अपने निर्णय की घोषणा की थी। जिसके बाद आज उन्होंने शरद पवार का दामन थाम लिया।

End Of Feed