कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर कांग्रेस में शामिल, कहा- BJP ने किया मुझे अपमानित

बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें दूसरों के लिए रास्ता बनाने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर कांग्रेस में शामिल

Karnataka Assembly Elections: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। राज्य में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक प्रभारी), कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुए।
टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से दिया इस्तीफा
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें दूसरों के लिए रास्ता बनाने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा था कि वह आखिरी बार चुनाव लड़ना चाहते हैं।
End Of Feed