कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने भी कांग्रेस से छुड़ाया हाथ, BJP में शामिल, कुरुक्षेत्र से होंगे बीजेपी उम्मीदवार!

Naveen Jindal Join BJP: कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया, बीजेपी में हुए शामिल

मुख्य बातें
  • कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा
  • कांग्रेस से इस्तीफा देकर नवीन जिंदल तुरंत ही बीजेपी में हुए शामिल
  • नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिए जाने की चर्चा सामने आ रही है

Naveen Jindal Join BJP: हरियाणा की राजनीति में बड़ा डेवलपमेंट सामने आया है, कांग्रेस के पूर्व सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उसके तुरंत बाद बीजेपी में शामिल हो गए, माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है, गौर हो कि नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट दिए जाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी।

बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने उनका स्वागत किया, तावड़े ने कहा कि कुछ वक्त पहले ही नवीन जिंदल ने कांग्रेस से अपना इस्तीफा दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा में जुड़ रहे हैं, उद्योगपति हैं, कई क्षेत्र में काम किया है, एजुकेशनिस्ट के नाते उनकी पहचान है उनका मैं बीजेपी में स्वागत करता हूं, ध्यान रहे कि देश के दिग्गज उद्योगपति नवीन जिंदल कांग्रेस के टिकट पर कुरुक्षेत्र से लगातार दो बार सांसद रहे हैं।

पिछले महीने से ही नवीन जिंदल के बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आ रही थी जब फरवरी में केंद्र सरकार का आभार करते हुए जिंदल ग्रुप और जिंदल परिवार की और से अखबारों में बड़े-बड़े धन्यवाद के विज्ञापन दिए गए थे।

End Of Feed