लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व प्रवक्ता रोहन गुप्ता BJP में शामिल
Congress Spokesperson Rohan Gupta joins BJP: रोहन गुप्ता ने पिछले महीने कांग्रेस पर अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट भी लौटा दिया था। अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
रोहन गुप्ता बीजेपी में शामिल
Rohan Gupta joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहन गुप्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में गुप्ता भाजपा में शामिल हुए। उनके अलावा पंजाब की पूर्व आईएएस अधिकारी परमपाल कौर और कुछ अन्य नेता भी इस मौके पर भाजपा में शामिल हुए।
बता दें, रोहन गुप्ता ने पिछले महीने कांग्रेस पर अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस का टिकट भी लौटा दिया था। कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा प्रत्याशी बताया था, लेकिन उन्होंने अपने पिता की खराब सेहत का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था, इसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी।
15 साल कांग्रेस से जुड़ रहे रोहन गुप्ता
रोहन गुप्ता करीब 15 सालों से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा, 40 साल उनके पिता ने और 15 साल उन्होंने कांग्रेस में सेवा की, लेकिन कई बार लालच नहीं आत्मसम्मान के कारण भी नई शुरुआत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लेफ्ट विचारधारा के प्रभाव में सनातन और राष्ट्रवाद के खिलाफ चली गई है। कांग्रेस में हर मुद्दे पर विरोधाभास है और जिन नेता के नाम में राम लगा है, जो कभी कोई चुनाव नहीं लड़े, वो आज कांग्रेस का एजेंडा तय कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में भी कांग्रेस को झटका
वहीं, जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता जहांजेब सिरवाल ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को देश का मुकुट कहा जाता है। लेकिन, 70 वर्षों तक देश के इस मुकुट को सिर पर बिठाने की बजाय हवा में लटकाने का काम किया गया। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस मुकुट को सही सिर पर बिठाने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर की छवि को देश और दुनिया में बदलने का काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'कट सकता है बिधूड़ी का टिकट, मेरी लड़ाई आतिशी से है', कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने दिखाए तेवर
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस का बड़ा दांव, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख का हेल्थ कवर देने का वादा
शीश महल पर ठनी: सीएम आवास में गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार खोजने निकले आप नेता, नहीं मिली एंट्री
बसपा अपने दम पर लड़ेगी दिल्ली विधानसभा चुनाव, नहीं करेगी कोई गठबंधन: मायावती
Delhi Vidhan Sabha chunav: दिल्ली दंगों के आरोपियों पर मेहरबान ओवैसी, इस सीट से शिफा उर रहमान को थमाया टिकट, तिहाड़ जेल से ठोकेंगे 'ताल'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited