Himachal: मंडी में कंगना रनौत और विक्रमादित्य के मुकाबले की अटकलों पर क्या बोले पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, देखें खास Interview
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मंडी संसदीय सीट से मंत्री विक्रमादित्य सिंह का नाम कांग्रेस की ओर से चल रहा है ऐसा होता है तो उनका मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत से होगा, इस बारे में टाइम्स नाऊ नवभारत संवाददाता पूनम शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से की खास बातचीत।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से की खास बातचीत
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बेशक अभी लोकसभा चुनाव के लिए मंडी संसदीय सीट से मंत्री विक्रमादित्य सिंह को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला होने की अटकलों ने प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के चुनाव मैदान में उतरने से मंडी संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बन गई है। यहां होने वाले लोकसभा चुनाव की देश भर में चर्चा हो रही है...
'टाइम्स नाऊ नवभारत' संवाददाता पूनम शर्मा ने इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से विशेष बातचीत की....
कंगना और विक्रमादित्य सिंह के नए और पुराने अपडेट्स अब सोशल मीडिया पर ट्रोल और वायरल होने भी शुरू हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ बीफ को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस मामले में कंगना पहले ही स्पष्टीकरण दे चुकी है। लेकिन कांग्रेस इसका दुष्प्रचार करने में जुटी है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की कंगना रनौत को लेकर टिप्पणी-विवादों की 'क्वीन' हैं कंगना
पार्टी ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही कंगना को प्रत्याशी बनाया है। जो कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कांग्रेस इसे इसी तरह मुद्दा बनाती रही तो फिर इसकी चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी...
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शर्मा ने एचपीयू से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री की है, करीब 2 साल से टाइम्स नेटवर्क के लिए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited