इधर हुआ बिहार में सीटों का बंटवारा, उधर लवली आनंद ने थामा JDU का दामन, शिवहर सीट मिलने की चर्चा
राजद की पूर्व नेता लवली आनंद सोमवार को पटना स्थित जदयू मुख्यालय में अपने छोटे बेटे अंशुमान के साथ पार्टी में शामिल हो गईं।
लवली आनंद
Lovely Anand Joins JDU: बिहार के वैशाली संसदीय क्षेत्र की पूर्व सांसद लवली आनंद लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में शामिल हो गईं। राजद की पूर्व नेता आनंद ने जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन की उपस्थिति में पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जदयू की सदस्यता ली। इस अवसर पर जदयू के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। जदयू में शामिल होने के तुरंत बाद आनंद ने कहा कि मेरे लिए, यह घर वापसी जैसा है। पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारियां सौंपेगी, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।
बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी
लवली आनंद बाहूबली से राजनेता बने पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी हैं। आनंद मोहन भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी की हत्या के मामले में 15 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से रिहा हुए थे। बिहार में राजग सरकार के गठन के बाद विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के विश्वास मत के दौरान राजद विधायक और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद पाला बदलकर जदयू में शामिल हो गये थे ।
छोटे बेटे के साथ जदयू में शामिल
राजद की पूर्व नेता लवली आनंद सोमवार को पटना स्थित जदयू मुख्यालय में अपने छोटे बेटे अंशुमान के साथ पार्टी में शामिल हो गईं। ऐसी चर्चा है कि पार्टी उनके परिवार के एक सदस्य को शिवहर लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। पूर्व सांसद लवली आनंद के पति आनंद मोहन शिवहर लोकसभा सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। बाहूबली से राजनेता बने पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के पूर्व जिलाधिकारी जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद पिछले साल जेल से बाहर आए थे। भाजपा ने जदयू के लिए शिवहर सीट छोड़ दी है।
सीट शेयरिंग में चिराग पासवान को बड़ा फायदा
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। बीजेपी 17 जबकि जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस सीट शेयरिंग में सबसे बड़ा फायदा चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को हुआ है। चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें मिली हैं। वहीं उनके चाचा पशपति पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Maharashtra: एमवीए में आखिर पड़ ही गई दरार! उद्धव ठाकरे ने BMC चुनाव अकेले लड़ने का बनाया प्लान
Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक सुखबीर सिंह दलाल ने थामा BJP का दामन
केजरीवाल ने चुनाव से पहले खेला 'पूर्वांचल कार्ड', नड्डा के रोंहिग्या वाले बयान का जिक्र कर लगाए गंभीर आरोप
फ्री पानी-फ्री बिजली, बहनों को 1000, बुजुर्गों को 'संजीवनी', ऑटो वालों को सौगात; केजरीवाल ने दिल्ली को क्या दिया?
'NDA के साथ मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ना चाहती है NCP', प्रफुल पटेल बोले- हम कुछ सीटों पर लड़ेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited