Haryana Election: पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष बृज भूषण सिंह का तंज, बोले- कांग्रेस का कर दिया सत्यानाश

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 परिणाम को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से किसानों के नाम पर, पहलवानों के नाम पर भ्रमित करने की कोशिश की गई, उसे जनता ने नकार दिया। वहीं, पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत को लेकर बृजभूषण ने कहा कि भले वो जीत गई मगर कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया है।

जुलाना विधानसभा सीट पर विनेश फोगाट की जीत को लेकर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने साधा निशाना

Julana Election Result 2024: विनेश फोगाट ने जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से करीब 6000 वोटों से जीत हासिल की है। पूर्व ओलंपियन पहलवान से राजनेता बनीं फोगाट हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर अपनी चुनावी किस्मत आजमा रही थी। इस बीच, जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारा नाम लेकर अगर वे(विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नईया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया...राहुल बाबा का क्या होगा?

कांग्रेस का तो हो गया सत्यानाश-बृज भूषण शरण सिंह

पूर्व WFI अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है... सभी लोग बधाई के पात्र हैं...। वहीं, विनेश फोगाट की जीत को लेकर बृज भूषण सिंह ने कहा कि भले ही वो जीत गई मगर कांग्रेस का तो सत्यानाश हो गया है। यह पूछे जाने पर कि किसकी वजह से कांग्रेस का सत्यानाश हुआ? बृज भूषण शरण सिंह ने बिना नाम लिए विनेश फोगाट की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि उनका (विनेश) क्या है वो तो जीत ही जाएंगी। वो रेसलिंग भी बेईमानी से जीत जाती थीं और अब वहां भी जीत गई। लेकिन उस जीतने वाले के चक्कर में कांग्रेस पार्टी हार गई। गौरतलब हो कि विनेश फोगाट उन पहलवानों में शामिल थीं जिन्होंने बृज भूषण शरण सिंह पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।

End Of Feed