Exclusive: टेंपो में भरे काले धन, राहुल गांधी और केजरीवाल पर Times Now Navbharat से क्या बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, देखिए पूरा इंटरव्यू

Piyush Goyal Exclusive Interview: भाजपा के मुंबई उत्तर से उम्मीदवार पीयूष गोयल ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' को दिए खास इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, केजरीवाल, ब्लैक मनी जैसे तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी, देखिए उनका पूरा इंटरव्यू...

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 'टाइम्स नाउ नवभारत' को दिए खास इंटरव्यू में कई मुद्दों पर राय रखी

Piyush Goyal Exclusive Interview: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के मुंबई उत्तर से उम्मीदवार 'पीयूष गोयल' ने 'टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर इन चीफ' 'नाविका कुमार' से खास बातचीत की उन्होंने इस दौरान खुलकर सवालों के जबाव दिए, इस खास इंटरव्यू में गोयल ने मोदी सरकार के कामकाज, केजरीवाल, मुस्लिम और राहुल गांधी से लेकर कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

सवाल-जवाब का ये सिलसिला, पढ़ें उनका पूरा इंटरव्यू ...

नाविका कुमार, ग्रुप एडिटर इन चीफ

हम हैं नॉर्थ मुंबई में, और हमारे साथ नॉर्थ मुंबई के पार्लियामेंट्री इलेक्शंस के कैंडिडेट पीयूष गोयल जी...पीयूष गोयल जी स्वागत है आपका और आज ये पब्लिक मंच भी है हमारा और इस पब्लिक मंच में, आप जिसको कहते हैं न, आपने छलांग लगा दी है रफ एंड टम्बल ऑफ इलेक्शन में...पहली बार लोकसभा इलेक्शन चुनाव लड़ने जा रहे हैं आप। सबसे पहले तो आप से पूछूंगी माहौल कैसा लग रहा है...

पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री

इतना मजा है, मैं जितना धन्यवाद करूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का उतना कम पड़ेगा। इतने वर्षों से अब लगभग 40 वर्ष हो गए, दूसरों का चुनाव लड़ा, बैक रूम ब्वॉय बने, कभी इलेक्शन मैनेजर बने। आपको याद है कि नहीं मैं आडवाणी जी तक का चुनाव संभाला था...1989, उनका पहला चुनाव, लाइफ का पहला चुनाव और लगभग मेरी उम्र के ही थे, जब उन्होंने लाइफ का पहला चुनाव लड़ा, मुझे उठाकर ले गए, मुंबई...और कहा कि तुम्हें मेरे यहां पर रहना है, मैं उनके घर पर रहा और पूरा चुनाव संभाला तो बहुत सारे अनुभव थे लेकिन मुझे लगता है उम्मीदवार होने का जो स्वाद है, जो एक नया ही मन को प्रभावित करने वाला अनुभव है। आपकी संवेदनशीलता बढ़ती है आपका दूसरों के प्रति देखने का और स्वभाव रखने का तरीका बदल जाता है...मैं बहुत उत्साहित हूं...

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed