हम न इस्लाम के विरोधी हैं, न हम मुसलमान के विरोधी हैं- टाइम्स नाउ नवभारत के साथ PM मोदी की Exclusive बातचीत

PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टाइम्स नाउ नवभारत संग धमाकेदार इंटरव्यू में हर सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं दिन-रात मर रहा हूं और ये लोग कहते हैं EVM में चिप लगा है। पीएम मोदी इस खास बातचीत के दौरान भावुक भी हो गए।

टाइम्स नाउ नवभारत पर पीएम मोदी एक्सक्लूसिव

PM Narendra Modi Exclusive Interview: टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "मोदी के आधार पर देश चले, यह मोदी कभी नहीं चाहेगा।" टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत की ग्रुप एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार और टाइम्स नाउ नवभारत के कंसल्टिंग एडिटर सुशांत सिन्हा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्राथमिकता से लेकर विपक्ष के आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। नीचे पढ़िए पूरा इंटरव्यू...।

नाविका कुमार, ग्रुप एडिटर इन चीफ: नमस्कार। दर्शकों आज हमारे साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जुड़ रहे हैं एक खास इंटरव्यू में, टाइम्स नाउ और टाइम्स नाउ नवभारत के दर्शकों के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नमस्कार और बहुत धन्यवाद समय देने के लिए...।

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री: टाइम्स नाउ को भी बहुत बहुत नमस्कार, आपके दर्शकों को नमस्कार।

सुशांत सिन्हा, कंसल्टिंग एडिटर: मैं सुशांत सिन्हा... और सर, आप कैसे हैं, केम छो?

End Of Feed