Gautam Gambhir Quit Politics: गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पॉलिटिकल पारी को दिया विराम
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि वह अब अपना फोकस क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। लिहाजा उन्हें राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए। गौतम गंभी फिलहाल पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं।
गौतम गंभीर नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
Gautam Gambhir: दिल्ली से भाजपा सांसद व क्रिकेटर गौतम गंभीर अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि वह अब अपना फोकस क्रिकेट पर लगाना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी अपील की है।
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। उन्होंने कहा, मुझे लोगों की सेवा का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।
छोटी रही राजनीतिक पारी
क्रिकेटर व भाजपा सांसद गौतम गंभीर की राजनीतिक पारी बहुत ही छोटी रही। वह 2019 में केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे। 2019 में ही भाजपा ने उन्हें पूर्वी दिल्ली से मैदान में उतारा था। चुनाव में गौतम गंभीर ने कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली व आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मार्लेना को चुनाव में हराया था। उन्हें 696158 वोट मिले थे। अब उन्होंने राजनीतिक पारी को समाप्त करने के संकेत दिए हैं। ऐसे में यह बात तो साफ हो गई है कि गंभीर आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
समझिए भाजपा संगठन और सरकार के समन्वय ने कैसे लिखी यूपी के 7 सीटों के जीत की पटकथा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर कसा तंज, शायराना अंदाज में कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भड़के संजय राउत; लगा दिया ये गंभीर आरोप
अपने चाचा की छाया से बाहर निकले अजित पवार, शरद पवार की पकड़ कैसे पड़ी कमजोर? समझें सारे समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited