Maharashtra: घाटकोपर सीट पर कितनी दिलचस्प लड़ाई? महाराष्ट्र के सबसे अमीर प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच टक्कर

Parag Shah vs Nityanand Sharma: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह को निर्दलीय प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। मुंबई की घाटकोपर विधानसभा सीट पर सूबे के सबसे अमीर प्रत्याशी का निर्दलीय उम्मीदवार नित्यानंद शर्मा के साथ रोचक मुकाबला है। आपको इस सीट का समीकरण समझना चाहिए।

घाटकोपर विधानसभा सीट पर दिलचस्प लड़ाई।

Ghatkopar Assembly Seat Election: घाटकोपर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व टीवी पत्रकार नित्यानंद शर्मा ने चुनावी मैदान में उतरकर एक नई बहस छेड़ दी है। पेशे से वकील नित्यानंद शर्मा, जो रामाबाई चाल के निवासी हैं, अपनी सादगी और मेहनत के बल पर जनता के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश रहे हैं।

पाटी चुनाव चिह्न के साथ जनता से जुड़ने की कोशिश

नित्यानंद का चुनाव चिह्न पाटी (स्लेट) है, जो उनकी पहचान को दर्शाता है- "शिक्षित और आम आदमी"। वे अपने प्रचार के दौरान लोगों से कहते हैं कि: "मैं अमीर नहीं, लेकिन शिक्षित हूं। ना में नेता हूं ना अभिनेता, मै इस इलाके की माताओं का बेटा।" गौरतलब है कि घाटकोपर सीट से भाजपा के उम्मीदवार पराग शाह, जो मुंबई के सबसे अमीर उम्मीदवार माने जाते हैं, उनके खिलाफ नित्यानंद शर्मा ने सीधे मुकाबले का ऐलान किया है।

'चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं, बल्कि जिगरा चाहिए'

पैसों की किल्लत के बावजूद चुनाव कैसे लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में नित्यानंद ने कहा कि "चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं, बल्कि जिगरा चाहिए। बतौर पत्रकार मैने हमेशा जनता के सरोकार वाले विषय उठाए हैं और इसी सोच और विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से चुनावी मैदान में हूं।" उनका यह आत्मविश्वास जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि, बड़े बजट और संसाधनों के बीच शर्मा के लिए मुकाबला आसान नहीं होगा, लेकिन उनकी संघर्षशील छवि जनता को प्रभावित कर रही है।

End Of Feed