Ghazipur Lok Sabha Chunav Parinam: गाजीपुर में दौड़ी साइकिल, अफजाल अंसारी ने बीजेपी के पारस नाथ को दी शिकस्त

Ghazipur Lok Sabha Chunav 2024 Parinam: गाजीपुर सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है। इस सीट पर सपा के अफजाल अंसारी ने बीजेपी के पारस नाथ राय को 124861 वोटों से हरा दिया।

गाजीपुर लोकसभा सीट रिजल्ट लाइव अपडेट

Ghazipur Lok Sabha Chunav 2024: गाजीपुर सीट पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग हुई थी। आज इस सीट पर वोटों की गिनती खत्म हो चुकी है। गाजीपुर सीट से सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच था। लेकिन, सपा के अफजाल अंसारी ने 124861 वोटों से बीजेपी के पारस नाथ राय को करारी शिकस्त दी है। सपा के अफजाल अंसारी को कुल 539912 वोट और बीजेपी के पारस नाथ राय को 415051 वोट मिले। वहीं, उमेश कुमार सिंह 164964 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे।

पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बसपा से चुनाव जीता था। इस बार के चुनाव से पहले अफजाल अंसारी ने बसपा छोड़कर सपा का दामन थाम लिया। आइए जानते हैं कि मतगणना में गाजीपुर लोकसभा सीट के ताजा अपडेट क्या हैं-

गाजीपुर सीट पर कौन हैं उम्मीदवार

  • अफजाल अंसारी - सपा
  • पारसनाथ राय - बीजेपी
  • उमेश कुमार सिंह - बसपा
  • धनंजय कुमार तिवारी - BLVP
  • आदित्य श्रीवास्तव - YUGTP
  • रामप्रवेश - MADP
  • ज्ञानचंद्र बिंद- निर्दलीय
  • नुसरत अंसारी - निर्दलीय
  • सत्यदेव यादव- निर्दलीय
End Of Feed