Ghosi Seat, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की डेट, मुख्य उम्मीदवार और चुनाव परिणाम की तारीख

Ghosi Lok Sabha seat: यूपी की 80 लोकसभा सीटों में घोसी की सीट भी शामिल हैं। इस पर मौजूदा सासंद बसपा के अतुल राय हैं। आइए जानते हैं कि घोसी लोकसभा सीट का सारा गुणा-गणित कैसा है?

घोसी लोकसभा सीट

Ghosi Lok Sabha Polling Date: घोसी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एक है। मऊ और बलिया जिले को मिलाकर यह सीट बनी है। घोसी लोकसभा सीट उन चंद सीटों में शुमार है, जिन्हें वामपंथ के गढ़ के लिए जाना जाता है। इस सीट पर लंबे समय तक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की सत्ता काबिज रही है। पहली बार इस सीट पर साल 1957 में चुनाव हुए थे। यहां से अब तक सीपीआई को 5 बार जीत मिली है, वहीं कांग्रेस ने 4 बार जीत हासिल की है। घोसी लोकसभा सीट से अब तक 14 बार राय, राजभर और चौहान जातियों के नेता जीत चुके हैं। इस बार भी घोसी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला इन तीन जाति के नेताओं के बीच ही होने वाला है।

घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतदान की तारीख (Ghosi Lok Sabha election polling date)

घोसी लोकसभा सीट पर चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। घोसी के लोग 1 जून को अपने मतों का इस्तेमाल करके तमाम प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

घोसी लोकसभा क्षेत्र में मतगणना की तारीख (Ghosi Lok Sabha election result date)

घोसी लोकसभा सीट पर मतों की गिनती 4 जून 2024 को होगी। देशभर की लोकसभा सीटों पर मतगणना इसी दिन होगी।

End Of Feed