Ghosi Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Live: घोषी से सपा के राजीव राय 161315 वोट से आगे, देखें ताजा अपडेट

Ghosi Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Arvind Rajbhar VS Rajeev Rai who will win in Ghosi LIVE: घोषी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक मानी जा रही है। यहां से सपा उम्मीदवार राजीव राय 161315 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर पीछे चल रहे हैं।

Ghosi Lok Sabha Chunav Parinam 2024 Live: यहां देखें घोषी लोकसभा चुनाव का रिजल्ट

Ghosi Lok Sabha Chunav 2024 Parinam, Arvind Rajbhar VS Rajeev Rai who will win in Ghosi LIVE: घोषी लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। यहां सियासी रण बेहद रोमांचक देखने को मिल (Ghosi Lok Sabha Election Result) रहा है। इस बार यहां एनडीए की ओर से सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी ताल ठोक (Ghosi Lok Sabha Chunav Parinam) रहे हैं। वहीं सपा ने अपने सचिव सचिन राय को चुनावी दंगल में उतारा है। जबकि बसपा ने पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान पर अपना भरोसा (Ghosi Election Result) जताया है। अब देखना ये होगा कि घोषी की जनता किसे सांसद का ताज पहनाती है। यहां आप घोषी लोकसभा सीट के सबसे तेज व सबसे सटीक नतीजे देख सकते हैं।

Ghosi Lok Sabha Election Result 2024

उम्मीदवार (Candidate)पार्टी (Party)परिणाम (Result)
Dr.Arvind RajbharSBSMPपीछे
Rajeev RaiSPआगे + 161315
Balkrishna ChauhanBSP-
घोषी लोकसभा क्षेत्र से सपा के राजीव राय 161315 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

Ghosi Lok sabha Election Result: क्या था 2019 का जनादेश

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के अतुल राय ने 5,73,829 वोटों से जीत हासिल की थी। वहीं बीजे के हरिनारायण राजभर को 4,51,261 वोट मिले थे। जबकि कांग्रेस के बालकृष्ण चौहान को 23,812 मत मिले थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed