जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी उस दिन ऊपरवाला उठा लेगा, जान पर खतरे की खुफिया रिपोर्ट पर बोले केजरीवाल
सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि दो से तीन आतंकवादियों का एक दस्ता, जिसका पता आखिरी बार पंजाब में चला था, राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए दिल्ली आ सकता है।
अरविंद केजरीवाल
Life Threat to Keriwal: खालिस्तान समर्थक एक समूह द्वारा आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रचने की खुफिया रिपोर्ट के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि ऊपरवाला उन्हें बचाएगा। दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी जान को के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ऊपरवाला बचाएगा...।
केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की
नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और संवाददाताओं से कहा, जाको राखे साइयां मार सके न कोय। भगवान मेरे साथ हैं। खालिस्तान समर्थक संगठन से कथित खतरे के बारे में पूछे जाने पर हाथों की रेखाएं दिखाते हुए उन्होंने कहा, जब तक लाइफलाइन (जीवन रेखा) है वह जिंदा रहेंगे और जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी उस दिन ऊपर वाला उठा लेगा।
केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वे खतरों के मद्देनजर केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि दो से तीन आतंकवादियों का एक दस्ता, जिसका पता आखिरी बार पंजाब में चला था, राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए दिल्ली आ सकता है। एक सूत्र ने कहा कि यह खुफिया जानकारी पर आधारित है और विवरण की जांच की जा रही है।
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) द्वारा कथित रूप से समर्थित एक खालिस्तान समर्थक समूह इस साजिश के पीछे है, जिसका उद्देश्य दिल्ली और पंजाब में सद्भाव और कानून व्यवस्था को बाधित करना है। केजरीवाल को 63 कर्मियों के साथ जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है जिसमें एक पायलट, एस्कॉर्ट टीम, सुरक्षा स्टाफ और तलाशी इकाइयां शामिल हैं। इसके अलावा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 15 वर्दीधारी कर्मियों को उनकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि हालिया खतरे के मद्देनजर अधिकारी किसी भी संभावित हमले को रोकने के लिए चौबीस घंटे निगरानी कर रहे हैं।
केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
इस बीच, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मंजूरी दे दी है। संघीय एजेंसी ने केजरीवाल को पिछले साल मार्च में गिरफ्तार करने के बाद यहां विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित अन्य आरोपियों के लिए भी इसी प्रकार की मंजूरी प्राप्त की गई है। यह घटनाक्रम 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले हुआ है। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। (PTI-Bhasha)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें चुनाव से जुड़ी सभी छोटी बड़ी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। भारत के चुनाव (Elections) अपडेट और विधानसभा चुनाव के प्रमुख समाचार पाएं Times Now Navbharat पर सबसे पहले ।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
शकूरबस्ती सीट: क्या चौथी बार बाजी मारेंगे सत्येंद्र जैन? इस बार कांग्रेस ने भी लगाया एड़ी-चोटी का जोर
CM आतिशी या अलका लांबा किसके पास है ज्यादा दौलत? कालकाजी सीट पर दोनों हैं आमने-सामने
दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे-किसे मिला टिकट
दिल्ली में छिड़ी राहुल vs केजरीवाल जंग, आप ने लगाया गाली देने का आरोप तो कांग्रेस ने बताया शराब माफिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति, आप और बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited