जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी उस दिन ऊपरवाला उठा लेगा, जान पर खतरे की खुफिया रिपोर्ट पर बोले केजरीवाल

सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि दो से तीन आतंकवादियों का एक दस्ता, जिसका पता आखिरी बार पंजाब में चला था, राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए दिल्ली आ सकता है।

अरविंद केजरीवाल

Life Threat to Keriwal: खालिस्तान समर्थक एक समूह द्वारा आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रचने की खुफिया रिपोर्ट के बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि ऊपरवाला उन्हें बचाएगा। दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नयी दिल्ली सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने अपनी जान को के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ऊपरवाला बचाएगा...।

केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और संवाददाताओं से कहा, जाको राखे साइयां मार सके न कोय। भगवान मेरे साथ हैं। खालिस्तान समर्थक संगठन से कथित खतरे के बारे में पूछे जाने पर हाथों की रेखाएं दिखाते हुए उन्होंने कहा, जब तक लाइफलाइन (जीवन रेखा) है वह जिंदा रहेंगे और जिस दिन लाइफलाइन खत्म हो जाएगी उस दिन ऊपर वाला उठा लेगा।

केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि वे खतरों के मद्देनजर केजरीवाल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट से संकेत मिला है कि दो से तीन आतंकवादियों का एक दस्ता, जिसका पता आखिरी बार पंजाब में चला था, राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान केजरीवाल को निशाना बनाने के लिए दिल्ली आ सकता है। एक सूत्र ने कहा कि यह खुफिया जानकारी पर आधारित है और विवरण की जांच की जा रही है।

End Of Feed