गुजरात में कांग्रेस को झटका, अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं।"

अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता

Lok Sabha Elections: आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। यहां की अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। बता दें, रोहन गुप्ता कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।

बता दें, कांग्रेस ने 12 मार्च को गुजरात में प्रत्याशियों का ऐलान किया था, जिसमें रोहन गुप्ता का नाम भी शामिल था। सोशल मीडिया मंच पर उन्होंने कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल को अपना नाम वापस लेने की जानकारी देते हुए लिखे पत्र की एक तस्वीर भी साझा की।

चुनाव न लड़ने की बताई यह वजह

कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मेरे पिता गंभीर चिकित्सीय स्थिति की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं और मैं अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं। उन्होंने कहा, मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा। बता दें, रोहन गुप्ता एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे राजकुमार गुप्ता के बेटे हैं जो एक अनुभवी कांग्रेस नेता रहे हैं और हरियाणा के भिवानी से गुजरात चले गए थे।

End Of Feed