जज्बे को सलाम! बिजली के झटकों ने जब छीन लिए दोनों हाथ, पैर से ही EVM का बटन दबाने पहुंच गया शख्स, कह दी दिल जीत लेने वाली बात

Gujarat Lok sabha Election Voting: गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 25 और राज्य की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गुजरात में 50,788 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है और यह शाम छह बजे समाप्त होगा।

Gujarat voting

Gujarat Lok sabha Election Voting: देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। आज यानि कि मंगलवार को देश के 11 राज्यों में तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही है। जिसमें गुजरात भी शामिल है। वोटिंग के दौरान गुजरात में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। एक शख्स जिसने दोनों हाथ एक दुर्घटना में गंवा दिए थे, वो जब बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंचा तो बिना किसी सहायता के अपने पैरों से ईवीएम का बटन दबाकर अपने वोट का इस्तेमाल किया।

नडियाद लोकसभा सीट की कहानी

गुजरात के नडियाद लोकसभा सीट से जज्बे को सलाम करने देने वाली ये कहानी सामने आई है। नडियाद लोकसभा सीट पर वोटिंग के लिए जब प्रक्रिया जारी थी, तभी अंकित सोनी नाम का एक वोटर एक बूथ पर पहुंचा। शख्स ने सारी प्रक्रिया को पूरी करते हुए वोटिंग के लिए बूथ के अंदर पहुंचा। जहां उसने अपने पैर से ईवीएम का बटन दबाया और पैर पर ही वोटिंग का निशान भी लगवाया।

End Of Feed