गुजरात में पहले चरण की 89 सीटों के लिए वोटिंग पूरी, 60.20 फीसदी हुआ मतदान
कुल 60.20 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 60.20% (लगभग) मतदान दर्ज किया गया।पांच बजे तक का हाल
गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 56.88% मतदान हुआ है। मतदान अब खत्म हो चुका है।सिर्फ एक शख्स के पोलिंग बूथ
Gujarat Election: चुनाव आयोग की हमेशा से कोशिश रही है कि हर शख्स अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करे, इसके लिए वो हर सुविधा को जनता के लिए उपलब्ध करता है। ऐसा ही एक नजारा गुजरात चुनाव के दौरान भी देखने को मिला है। गुजरात में सिर्फ एक शख्स के लिए चुनाव आयोग ने एक पोलिंग बूथ बनवाया है, वो भी जंगल के बीचो-बीच। पढ़ें पूरी खबरतापी में सबसे ज्यादा मतदान
तीन बजे तक सबसे ज्यादा मतदान तापी में हुआ है। यहां तीन बजे तक 63.98% मतदान हुआ है।तीन बजे तक 48.48 प्रतिशत मतदान
गुजरात चुनाव के पहले चरण में तीन बजे तक 48.48 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव में मतदान के लिए बूथों पर अभी भी लंबी कतारें लगीं हुईं हैं।गुजरात, बीजेपी के शासन से तंग आ चुका है- रविंद्र जडेजा की बहन
रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने कहा कि गुजरात की जनता बीजेपी के शासन से तंग आ चुकी है। इसलिए बदलाव चाहती है।पीएम मोदी का रोड शो
पीएम नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को अहमदाबाद शहर में 30 किलोमीटर से अधिक लंबा रोडशो करेंगे। पहले चरण के चुनाव के तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों पर बृहस्पतिवार को मतदान हो रहा है जबकि अहमदाबाद शहर की 16 सीटों समेत बाकी की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा।गुजरात में जारी है पहले चरण का मतदान | पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने डाला राजकोट में वोट
एक बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान
गुजरात में किन मुद्दों पर हो रही है वोटिंग? क्या हैं महिलाओं के मुद्दे?
19 जिलों की 89 सीटें
राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान हो रहा है। इसमें सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं। पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा।100 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान
निर्वाचन आयोग ने 100 वर्ष की आयु की मतदाता कामुबेन पटेल की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें वह वलसाड जिले के उंबरगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही को दिखा रही हैं। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सबसे पहले मतदान करने वाले लोगों में शामिल रहे।89 सीटों पर घमासान, सुबह 11 बजे तक 18.95% वोटिंग हुई
मंडाविया बोले- रिकॉर्ड बनाएग भाजपा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, भावनगर, गुजरात में मतदान करने के बाद कहा, 'नोल गांव की जनता विकास की राजनीति को मानती है। यहां से बहुत कम वोट अन्य पार्टी को जाता है, सारा वोट भाजपा को जाता है। गुजरात की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है। इस बार भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी।'राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए सस्ते गैस सिलेंडर के लिए किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।'स्पीकर ने डाला वोट
अहमद पटेल की बेटी और रवींद्र जडेजा ने भी किया मतदान
गृह मंत्री ने डाला वोट
9 बजे तक 4.92% मतदान हुआ
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92% मतदान हुआ है। कई मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं।बाबूभाई पोखारिया बोले- जनता के लिए करता हूं काम
पोरबंदर में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया बोले- गुजरात मैंने प्रचार में कहा था कि पहली बार सभी वोटरों को वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया होगा। मेरे पास जो सत्ता आती है वो मेरी नहीं जनता की है। मैं उनके लिए काम करता हूं।नैना जडेजा ने कही ये बात
कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही रवींद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा ने कहा, 'मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है। मेरी भाभी अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं। भाभी के रूप में वह अच्छी हैं। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं। अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100% दें और जो बेहतर जीतेगा।'वित्त मंत्री बोले- बीजेपी बनाएगी सरकार
वलसाड: गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई बोले- 'गुजरात प्रगति कर रहा है और राज्य के लोगों ने भाजपा को वोट देने का फैसला किया है। लोगों को भाजपा पर भरोसा है और राज्य में आगे विकास होगा। राज्य में बीजेपी बनाएगी सरकार है।'जडेजा की पत्नी ने किया मतदान
अमरेली : कांग्रेस विधायक परेश धनानी साइकिल पर गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने के लिए घर से निकले
सूरत के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए इकट्ठा हुईं महिला मतदाता
गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी ने पहले चरण में सूरत के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला
मतदान हुआ शुूरू
पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और कई जगहों पर लोग सुबह-सुबह ही मतदान करने पहुंच गए हैं।PM मोदी की लोगों से अपील
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- 'विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और संख्या में मतदान करें'
कांग्रेस के ये दिग्गज मैदान में
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों जैसे ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा की किस्मत भी पहले चरण में ही ईवीएम में बंद हो जाएगी। सात बार के विधायक और वयोवृद्ध आदिवासी नेता छोटू बसावा भरुच के झागडिया से किस्मत आजमा रहे हैं।आप के दिग्गजों की किस्मत का भी होगा फैसला
आप के मुख्यमंत्री प्रत्याशी इसुदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र स्थित देवभूमि द्वारका जिले के खम्भालिया विधानसभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जहां पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कतारगाम सीट से प्रत्याशी हैं।भाजपा ने कांग्रेस के बयान बनाए हथियार
आज होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘रावण’ वाली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए और कहा कि प्रदेश की जनता विपक्षी पार्टी को करारा जवाब देगी।788 कैंडिडेट्स हैं चुनावी मैदान में
इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
पहले चरण में प्रमुख प्रत्याशियों में जमानगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा बा जडेजा, सूरत की अलग-अलग सीटों से भाजपा विधायक हर्ष सांघवी और पुरनेश मोदी, भावनगर ग्रामीण से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी शामिल हैं।आप की एंट्री
गुजरात की राजनीत में नया प्रवेश लेने वाली ‘आप’ के प्रत्याशी पहले चरण में 88 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि, ‘आप’ ने पहले चरण में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन सूरत पूर्व विधानसभा सीट से उसके प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया जिसकी वजह से इस चरण में उसके 88 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए।2017 में यहां कांग्रेस और बीजेपी में रही थी कड़ी टक्कर
पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।89 सीटों पर हो रहा है मतदान
गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान होगा। ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited