Narendra Modi को बताएंगे औकात, वो नहीं हो सकते Sardar Patel- चुनावी समर के बीच बोले मधुसूदन मिस्त्री

Gujarat Assembly Elections 2022: दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अगर वह गुजरात चुनाव में सत्ता में आती है तो अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम फिर से सरदार पटेल स्टेडियम कर देगी।

madhusudan mistri narendra modi

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेडियम का नाम इसलिए बदला क्योंकि वह खुद को सरदार पटेल के समकक्ष रखना चाहते हैं।" (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी औकात बताएंगे। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी सरदार पटेल नहीं हो सकते। मिस्त्री की यह टिप्पणी सूबे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने से जुड़े सवाल पर आई।

शनिवार (12 नवंबर, 2022) को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज से वह दो टूक बोले- मैं तो कहूंगा कि हम नरेंद्र मोदी को औकात बताएंगे। उनकी तुलना सरदार पटेल से नहीं की जा सकती है। जिन्होंने आज का हिंदुस्तान बनाया, देश के बड़े-बड़े राजाओं और रजवाड़ों को एकजुट किया...जो आजाद भारत के गृह मंत्री बने, उनसे नरेंद्र मोदी की तुलना हास्यासपद बात है।

यह पूछे जाने पर कि आपमें तो बड़ा आक्रोश नजर आता है? इस सवाल पर सीनियर कांग्रेसी नेता ने बताया- बिल्कुल...ऐसे राष्ट्रीय नेता को आप इतने छोटे नेता का नाम बदलकर अपने आप से जोड़कर कैसे रख सकते हैं? मैं तो बोलता हूं कि उन्हें नाम बदलने पर शर्म आनी चाहिए। इस देश के जिसे आप शिल्पकार और गढ़ने वाले कहें उसका नाम हटाकर अपना कर लें, यह आप सोच भी कैसे सकते हैं?

मिस्त्री के मुताबिक, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेडियम का नाम इसलिए बदला क्योंकि वह खुद को सरदार पटेल के समकक्ष रखना चाहते हैं। प्रधानमंत्री खुद की तुलना पटेल से करते हैं, लेकिन वह सरदार पटेल की तुलना में कहीं नहीं टिकते हैं। हम कैबिनेट की पहली बैठक में स्टेडियम का नाम बदल देंगे।’’

दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अगर वह गुजरात चुनाव में सत्ता में आती है तो अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम फिर से सरदार पटेल स्टेडियम कर देगी।

इस बीच, कांग्रेस घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष दीपक बाबरिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘आज करमसाद कस्बे (सरदार वल्लभ भाई पटेल का पैतृक स्थान) के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हमें एक ज्ञापन देकर स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम करने की मांग की जो इसका मूल नाम था। हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम कर दिया जाएगा।’’

गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। राज्य में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited