Narendra Modi को बताएंगे औकात, वो नहीं हो सकते Sardar Patel- चुनावी समर के बीच बोले मधुसूदन मिस्त्री

Gujarat Assembly Elections 2022: दरअसल, विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि अगर वह गुजरात चुनाव में सत्ता में आती है तो अहमदाबाद के मोटेरा क्षेत्र में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम फिर से सरदार पटेल स्टेडियम कर देगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने स्टेडियम का नाम इसलिए बदला क्योंकि वह खुद को सरदार पटेल के समकक्ष रखना चाहते हैं।" (फाइल)

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी औकात बताएंगे। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी सरदार पटेल नहीं हो सकते। मिस्त्री की यह टिप्पणी सूबे में नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलने से जुड़े सवाल पर आई।

संबंधित खबरें

शनिवार (12 नवंबर, 2022) को हिंदी चैनल एबीपी न्यूज से वह दो टूक बोले- मैं तो कहूंगा कि हम नरेंद्र मोदी को औकात बताएंगे। उनकी तुलना सरदार पटेल से नहीं की जा सकती है। जिन्होंने आज का हिंदुस्तान बनाया, देश के बड़े-बड़े राजाओं और रजवाड़ों को एकजुट किया...जो आजाद भारत के गृह मंत्री बने, उनसे नरेंद्र मोदी की तुलना हास्यासपद बात है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed