मिशन मोड में BJP: गुजरात साधने को शाह ने ली बड़ी बैठक, दिल्ली में जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा

Gujarat Assembly Elections 2022: भाजपा दफ्तर में हुई इस बैठक में गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे।

amit shah bjp

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बड़ी बैठक हुई। रविवार (13 नवंबर, 2022) को हुई इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। भाजपा दफ्तर में हुई इस बैठक में गुजरात बीजेपी के प्रमुख सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे।

इस बीच, दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने दल के महासचिवों की बैठक ली।

'वोटर चुनाव में BJP को सिखाएंगे सबक'

वहीं, कांग्रेस शासित राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ व्यापक सत्ता-विरोधी लहर है। लोग इस विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे। रविवार कोराजस्थान डिजिफेस्ट 2022 से इतर संवाददाताओं से वह बोले कि महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और खराब बुनियादी ढांचा गुजरात में चिंता का विषय है और वहां के लोग इन्हीं मुद्दों पर मतदान करेंगे। गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited