Jamnagar North में Jadeja vs जडेजा? ननद के बाद ससुर भी कांग्रेस के सपोर्ट में, जानें- क्या रहा Rivaba का रिएक्शन?
Gujarat Assembly Elections 2022: दरअसल, रिवाबा की ये टिप्पणियां तब आई हैं, जब उनके परिवार में खटपट को लेकर कई तरह के दावे हुए थे। बीजेपी ने जिस सीट से रिवाबा को उतारा है, वहां से उनके पति की बहन और कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाली नैना जडेजा (ननद) पार्टी के लिए प्रचार करती दिखी थीं।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा। (फाइल)
बुधवार (30 नवंबर, 2022) को क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब एक परिवार के दो सदस्य दो अलग-अलग विचारधाराओं से नाता रखते हों। मेरा विश्वास जामनगर के लोगों में है...जामनगर ने हमें ढेर सारी चीजें दी हैं। मेरे पति यहां पैदा हुए और यहीं से करिअर का आगाज किया।
बकौल रिवाबा, "जहां तक मेरे ससुर की बात है तो उन्होंने जो कुछ वीडियो में किया वह उन्होंने ससुर के नाते नहीं किया। जो कुछ भी किया गया है वह दूसरी पार्टी के नेता के तौर पर उन्होंने किया। वे दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, इसलिए उनकी अलग विचारधारा है, जबकि मैं अपना काम कर रही हूं।"
आगे यह पूछे जाने पर कि इस स्थिति में तो आपके पति रविंद्र को दो विचारधाराओं के साथ काफी समस्या होती होगी? उन्होंने कहा- रविंद्र मेरे फैसलों मेरा समर्थन करते हैं। हम एक हैं। हमारी विचारधारा भी एक है। इसमें किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति नहीं है। हमें पता है कि क्या करना है और क्या नहीं। परिवार में भी कोई भ्रम नहीं है। यह सिर्फ विचारधारा का मामला है।
दरअसल, रिवाबा की ये टिप्पणियां तब आई हैं, जब उनके परिवार में खटपट को लेकर कई तरह के दावे हुए थे। बीजेपी ने जिस सीट से रिवाबा को उतारा है, वहां से उनके पति की बहन और कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाली नैना जडेजा (ननद) पार्टी के लिए प्रचार करती दिखी थीं।
यही नहीं, उनके ससुर और क्रिकेटर के पिता अनिरुद्ध सिंह ने जामनगर नॉर्थ सीट पर कांग्रेस का समर्थन किया। सियासी दलों के वॉट्सऐप ग्रुप्स पर सामने आए एक वीडियो में सिंह जामनगरवासियों और राजपूत समुदाय के लोगों से कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील करते नजर आए।
वायरल वीडियो में वह कहते दिखे, "बिपेंद्र सिंह जडेजा कांग्रेस की ओर से जामनगर नॉर्थ सीट से लड़ रहे हैं। वह मेरे छोटे भाई जैसे हैं। मैं राजपूत समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि वे उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।" यह वीडियो सामने आने के बाद जडेजा परिवार में अलग-अलग मत की बात सामने आने लगी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Janakpuri Assembly Seat: जंगपुरा के बाद क्या जनकपुरी सीट पर जीत का परचम लहराएंगे प्रवीण कुमार
NDA छोड़ने की खबरों पर अब आई जीतन राम मांझी की सफाई, कहा- मरते दम तक पीएम मोदी का साथ नहीं छोडूंगा
दिल्ली में चढ़ा चुनावी पारा, जनवरी के अंतिम सप्ताह में PM मोदी की रैली, BJP के दिग्गज नेता भी भरेंगे हुंकार
Delhi Vidhan Sabha Chunav, दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: आतिशी बोलीं-कालकाजी के लोग अब बदलाव चाहते हैं, आचार संहिता उल्लंघन के 439 मामले दर्ज
दिल्ली चुनाव: घोटालों की SIT जांच, जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा...BJP ने जारी किया दूसरा घोषणापत्र
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited