Gujarat Assembly Elections 2022: 'ट्रेन नहीं तो, वोट नहीं', नवसारी के 18 गांवों ने किया मतदान का बहिष्कार

Gujarat Assembly Elections 2022: आंचेली और नवसारी विधानसभा क्षेत्र के 17 अन्य गांवों के लोग राजनीतिक दलों को याद दिलाने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बहिष्कार कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों के रूकने की उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

Gujarat Elections 2022: गुजरात में अगले महीने दो चरणों में होने वाले मतदान (Voting) के लिए सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान में व्यस्त हैं। नेता तमाम लोक- लुभावन वायदे कर रहे हैं। ऐसे में आंचेली और नवसारी (Navsari) विधानसभा क्षेत्र के 17 गांव ऐसे हैं जहां के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने और भाजपा नेताओं सहित राजनीतिक दलों के नेताओं के गांव में आने पर प्रतिबंध लगाने वाले बैनर लटकाए हैं। उन्होंने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि आंचेली रेलवे स्टेशन पर लोकल ट्रेनों (Local Train) को रोकने की उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है।

संबंधित खबरें

लोगों की मांग

आंचेली रेलवे स्टेशन के पास और गांवों के इलाकों में लगे बैनरों में लिखा है, 'ट्रेन नहीं तो वोट नहीं। बीजेपी या अन्य राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए नहीं आना चाहिए। हम चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।' हितेश नायक नायक नाम के एक शख्स ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'यहां के निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 18 गांवों के लोगों ने इस चुनाव का बहिष्कार किया है। उनकी मांग यहां ट्रेन के स्टॉपेज की है जो कोविड 19 से पहले यहां रुकती थी। लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जो नियमित यात्री हैं, वे मजबूर निजी वाहन लेने को मजबूर हैं और उन्हें प्रति दिन लगभग 300 रुपये खर्च करने करने पड़ रहे हैं।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed