मोदी का अपमान कौन ज्यादा कर सकता है कांग्रेस नेताओं में मची है होड़, खड़गे के 'रावण' बयान पर PM का पलटवार
Gujarat Assembly Elections 2022 : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस सप्ताह की शुरुआत में अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। अपने कर्तव्यों को भूलकर वह नगर निगम, एमएलए, एमपी हर चुनाव में प्रचार करने चले जाते हैं।
Gujarat Assembly Elections 2022 : मल्लिकार्जुन खड़गे के 'रावण' बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया है। गुजरात के कलोल में गुरुवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी का अपमान कौन ज्यादा कर सकता है, ग्रेस के नेताओं में इसकी रेस लगी है।' पीएम ने कहा कि 'कुछ दिनों पहले कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि मोदी कुत्ते की मौत मरेगा। एक अन्य नेता ने कहा कि मोदी हिटलर की मौत मरेगा। एक दूसरे नेता ने कहा कि मौका मिले तो वह मोदी की हत्या कर देगा...तो कोई रावण और कोई राक्षस कहता है।'
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम की तुलना रावण से की
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस सप्ताह की शुरुआत में अहमदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 'मोदी जी प्रधानमंत्री हैं। अपने कर्तव्यों को भूलकर वह नगर निगम, एमएलए, एमपी हर चुनाव में प्रचार करने चले जाते हैं। हर समय वह अपने बारे में बात करते रहते हैं। वह कहते हैं कि आपको किसी और को देखने की जरूरत नहीं है...आप केवल मोदी को देखें और वोट करें। लेकिन मैं पूछता हूं कि हम आपके चेहरे को कितनी बार देखें? आपके कितने रूप हैं? क्या आपके पास रावण की तरह 100 सिर हैं?'
गुजरात राम भक्तों का प्रदेश है-पीएम
इससे पहले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने नरेंद्र मोदी के नाम पर हुए स्टेडियम के नामकरण के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'हम मोदी जी को उनकी औकात दिखाना चाहते हैं।' आज की रैली में पीएम ने दोनों नेताओं को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'गुजरात के लोगों ने जो ताकत मुझे दी है, उससे कांग्रेस को परेशानी हो गई है। कांग्रेस का एक नेता यहां आता है और कहता है कि वह चुनाव में मोदी को उसकी औकात दिखाएगा। कांग्रेस को लगा कि मोदी का अपमान और ज्यादा करने की जरूरत है। इसलिए उसने खड़गे को भेजा। मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं कि लेकिन उन्हें ऐसा कहने के लिए कहा गया होगा। इसिलए उन्होंने ऐसा बयान दिया। कांग्रेस को यह पता नहीं है कि गुजरात राम भक्तों का प्रदेश है। खड़गे ने यहां कहा कि मोदी रावण हैं और उनके 100 सिर हैं।'
मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण में विधानसभा की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। आज सुबह पीएम ने राज्य के लोगों से वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। अपने एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वालों का आह्वान करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें।’गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हो गया। ये सीटें राज्य के 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के दंगल में कुल कितने उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत? एक क्लिक में जानें सबकुछ
हरियाणा का बदला दिल्ली में ले रही कांग्रेस? क्यों नहीं हुआ AAP और CONG के बीच गठबंधन, माकन ने दिया बता
केजरीवाल पर हमला हुआ या उनकी गाड़ी ने टक्कर मारी? आमने-सामने AAP और BJP, देखिए वीडियो
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited