Gujarat: जामनगर में ननद से टकराएंगी जडेजा की पत्नी रिवाबा, बोलीं- परिवार में कलह के दावे गलत; हम बस...

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए जामनगर उत्तर से भारतीय क्रिकेटर और जामनगर के मूल निवासी रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को मैदान में उतारा है। उन्हें राजनीति या चुनाव लड़ने का कोई पूर्व अनुभव नहीं है, जबकि सत्तारूढ़ दल ने इस सीट से मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा को टिकट नहीं दिया है।

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में जामनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है, जो कि भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी हैं। (फाइल)

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में जामनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कैंडिडेट रिवाबा जडेजा ने शनिवार (19 नवंबर, 2022) को उन दावों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें उनके परिवार में मौजूदा कलह (ननद-भाभी) की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों की बस अलग-अलग विचारधारा है और कुछ नहीं है।

समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत में रिवाबा ने कहा- ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक सीट पर एक परिवार से दो लोग आए हों और उनकी अलग-अलग विचारधारा हो। हमारे हाथ और अंगुलियां भी आकार में बराबर नहीं होते। उसी तरह विचारधारा भी अलग-अलग हो सकती है।

End Of Feed