Gujarat election result: वडगाम सीट पर मामूली अंतर से जीते दलित नेता जिग्नेश मेवाणी

Gujarat assembly elections result 2022: वडगाम सीट पर तेजतर्रार दलित नेता और कांग्रेस के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपना कब्जा बरकरार रखा है।

jignesh mevani

वडगाम सीट पर कांग्रेस के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपना कब्जा बरकरार रखा

वडगाम (गुजरात): गुजरात विधानसभा की वडगाम सीट पर बृहस्पतिवार को तेजतर्रार दलित नेता और कांग्रेस के मौजूदा विधायक जिग्नेश मेवाणी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। मेवाणी मतगणना के शुरुआती दौर में पिछड़ते दिख रहे थे।मेवाणी को 93,848 वोट मिले। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मणिभाई वाघेला को हराया, जिन्हें 89, 052 वोट हासिल हुए।

जीत का अंतर 4,928 वोट रहा। साल 2017 के चुनाव में, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट वडगाम पर मेवाणी ने कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी।

अपनी जीत के बाद जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर कहा- मुझे सकारात्मक जनादेश देने के लिए मैं वडगाम के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह जीत मेरे मतदाताओं द्वारा मुझ पर किए गए भरोसे और विश्वास को दर्शाती है। यह मुझ पर समाज के गरीब और हाशिए पर पड़े वर्गों के कारण को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी लाता है

वाघेला साल 2017 में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। साल 2012 से 2017 तक वह इस सीट पर कांग्रेस के विधायक रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited