राहुल 'भारत जोड़ो यात्रा' करते रह गए गुजरात में कांग्रेस की जड़ें हिला गए ओवैसी और केजरीवाल
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते रहे गए और गुजरात विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उनके कोर वोट बैंक पर सेंध मारकर राज्य में उनकी जड़े हिला गईं।
असदुद्दीन ओवैसी. राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल(साभार PTI)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रच दिया। 182 सीट वाली विधानसभा में भाजपा ने 52.51 प्रतिशत वोट अपनी झोली में करते हुए 156 सीटें अपने नाम की और अपने 27 साल से गुजरात की सत्ता पर कब्जा बरकरार रखा। वहीं कांग्रेस 27.27 प्रतिशत वोट के साथ कुल 17 सीटें अपने नाम कर सकी। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने हार का ठीकरा अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के सिर पर फोड़ा है। ठाकोर ने कहा कि ये दोनों पार्टियां गुजरात में वोट कटवा बनकर आई थीं।
भारत जोड़ो यात्रा करते रह गए राहुलराहुल गांधी गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के दौरान भारत जोड़ो यात्रा करते रहे और उनकी पार्टी का गुजरात में हाल बेहाल हो गया। राहुल की यात्रा गुजरात से होकर नहीं गुजरी और अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कांग्रेस के कोर वोट पर सेंध लगाते हुए उसे गुजरात विधानसभा में 77 से 17 सीटों पर ला पटका और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सत्ता पर एक बार फिर काबिज हो गई।
तीन विरोधियों से भाजपा कहीं आगेगुजरात कांग्रेस अध्यक्ष के आप और एआईएमआईएम को वोट कटवा बताने के दावे में कितनी सच्चाई है। अगर राज्य के चुनाव परिणाम के आंकड़ों पर गौर करें तो भाजपा को 52.51 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में 27.27 प्रतिशत वोट आए हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस के वोट प्रतिशत में आप के 12.91 प्रतिशत और एआईएमआईएम को मिले 0.29 प्रतिशत वोट को भी जोड़ लिया जाए तो यह कुल मिलाकर 40.47 प्रतिशत होता है। इन तीनों दलों का साझा वोट प्रतिशत भी भाजपा को मिले वोट प्रतिशत से 12.1 प्रतिशत कम है।
कांग्रेस के लिए वोट कटवा बनी केजरीवाल-अवैसी की जोड़ीसाल 2017 में गुजरात में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि पांच साल पहले भाजपा को 49.05 प्रतिशत वोट के साथ 99 सीट मिली थीं। वहीं कांग्रेस पार्टी 41.44 वोट प्रतिशत के साथ 77 सीट अपने नाम करने में सफल रही थी। ऐसे में यह बात तो साफ है कि इस बार कांग्रेस के वोट में आम आदमी पार्टी ने जमकर सेंध लगाई है। गुजरात की जनता ने भाजपा के विकल्प के तौर पर आप को भी चुना इस वजह से कांग्रेस पार्टी 77 सीट से खिसककर 17 सीट पर आ गई। एआईएमआईएम ने मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर खींचा है। ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिए वोट कटवा बनी हैं। भाजपा को पिछली बार की तुलना में तीन प्रतिशत अधिक वोट मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
Delhi Vidhan Sabha Chunav: वोटिंग डे पर बंद रहेंगे गवर्नमेंट ऑफिस, 500 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited