Gujarat: चुनाव के बीच 'शिवभक्त' PM की 'धर्म यात्रा', सोमनाथ में बोले- नरेंद्र चाहता है भूपेंद्र तोड़ दें बीते रिकॉर्ड

Gujarat Assembly Elections 2022: पुरोहितों की मौजूदगी में पीएम ने मंदिर में चांदी के थाल में रखे शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने इस दौरान बेलपत्र चढ़ाया। फिर दूध, दही, शहद और जल से अभिषेक किया।

narendra modi somnath mandir

पीएम ने ये तस्वीरें रविवार को अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर की हैं।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में चुनावी समर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (20 नवंबर, 2022) सुबह सोमनाथ मंदिर पहुंचे। शिवभक्त पीएम ने अपनी इस धर्म यात्रा के दौरान बाबा के दर पर चांदी के कलश से जल चढ़ाया। उन्होंने इसके बाद वहां विधिवत पूजा-पाठ किया। पुरोहितों की मौजूदगी में पीएम ने मंदिर में चांदी के थाल में रखे शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। उन्होंने इस दौरान बेलपत्र चढ़ाया। फिर दूध, दही, शहद और जल से अभिषेक किया।
दरअसल, यह पीएम के गुजरात दौरे का दूसरा दिन है, जिसमें सौराष्ट्र क्षेत्र में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान मतदान पर जोर देते हुए जनता से कहा- आप लोग इस बार मतदान कर मेरी इच्छा को पूरा करें। आपका नरेंद्र भाई चाहता है कि भूपेंद्र भाई पिछले सारे रिकॉर्ड्स (चुनावी जीत से संबंधित) तोड़ दें।
सोमनाथ मंदिर में यूं दिखी पीएम मोदी की शिव भक्तिः
सुनें, अपने संबोधन में उन्होंने और क्या कुछ कहा?:
वैसे, पीएम इससे पहले उत्तराखंड के केदारनाथ और फिर यूपी के वाराणसी में बाबा शिव के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने पहुंच चुके हैं। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited