Gujarat: BJP ने झोंकी पूरी ताकत! 21 दिन में 150 जनसभाएं, मोदी-शाह समेत सभी दिग्गज प्रचार के मैदान में

Gujarat: गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वहीं मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी। पहले चरण में कच्‍छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड़ जिलों की 89 सीटों पर मतदान होना है।

गुजरात चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में बीजेपी (BJP) अपनी 27 साल की बादशाहत को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है। पहले चरण के मतदान से पहले और पिछले 20 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित आधा दर्जन मुख्यमंत्री और अन्य केंद्रीय नेता लगभग 150 छोटी-बड़ी चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं।

संबंधित खबरें

अभी बाकी है रण

संबंधित खबरें

इनमें तीन दर्जन से अधिक जनसभाएं तो सिर्फ मोदी और शाह ने की हैं। इन दोनों के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और जाति व क्षेत्र विशेष से नाता रखने वाले नेता भी राज्य के धुआंधार दौरे पर हैं। चुनावी रणनीति से जुड़े भाजपा के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री आगामी रविवार को खेड़ा, नेतरांग और सूरत में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन वह चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, उनकी सभाएं पलटाना, अंजार, जामनगर और राजकोट में भी प्रस्तावित हैं। वहीं अमित शाह अमरेली, भावनगर, वड़ोदरा और अहमदाबाद की विभिन्न सीट पर प्रचार करने के बाद अन्य क्षेत्रों में प्रचार अभियान का मोर्चा संभालेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed