होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gujarat BJP Candidates List: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, इस दफा अल्पेश ठाकुर गांधीनगर दक्षिण से तो उत्तर से रीताबेन पटेल

Gujarat BJP Candidates ListGujarat BJP Candidates ListGujarat BJP Candidates List

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है

BJP 4th List Gujarat Chunav: गुजरात चुनाव के लिए सोमवार यानि 14 नबंवर को देर शाम बीजेपी ने चौथी सूची का ऐलान कर दिया है, इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं, गौर हो कि इससे पहले पूर्व सीएम विजय रुपाणी और नितिन पटेल ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।

लिस्ट के मुताबिक अल्पेश ठाकोर को गांधीनगर दक्षिण से इस दफा चुनाव लड़ाया जाएगा गौर हो कि पिछला चुनाव अल्पेश ने राधनपुर से लड़ा था, वहीं पार्टी ने गांधीनगर उत्तर से रीताबेन पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं राधनपुर से लविंग जी ठाकोर को उम्मीदवार बनाया गया है।

End Of Feed