Gujarat Election Exit Poll 2022 Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज में 59.11% वोटिंग, सबसे कम मतदान अहमदाबाद में दर्ज
Gujarat Election Exit Poll 2022 Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के सेकेंड फेज में 59.11% वोटिंग, सबसे कम मतदान अहमदाबाद में दर्ज
Gujarat Election Exit Poll 2022 Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को शाम पांच बजे तक औसतन 58.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। छिटपुट कुछ घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा समेत अन्य शख्सियतों ने 182 सदस्यीय विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान किया। राज्य प्रशासन को कई जगहों से ईवीएम और वीवीपीएटी में खराबी की शिकायतें मिलीं, जिससे उन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रभावित हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के उत्तरी और मध्य क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीट पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें: Gujarat: लापता हुए कांग्रेस उम्मीदवार का दावा- बीजेपी के गुंडों ने किया पीछा, जंगल में छिपकर बचाई जान
ओवैसी फैक्टर का कितना असर
गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ी है। इसके लिए ओवैसी खुद प्रचार करने के लिए गए थे। हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में ओवैसी ज्यादा असर नहीं दिखा पाए हैं।वोटकटवा- 30%मुस्लिम वोट हासिल किया- 22%संगठन खड़ा हो रहा- 12%कह नहीं सकते- 36%चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65 फीसदी वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 65 फीसदी वोटिंग की खबर सामने आई हैकांग्रेस -बीजेपी वर्कर भिड़े
गुजरात के बनासकांठा जिले की दांता विधानसभा सीट से कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थक कथित तौर पर दोनों नेताओं के वाहनों के बीच टक्कर के बाद आपस में भिड़ गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पीएम मोदी पर बरसी ममता
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बोलीं- मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीआईपी हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें माफ कर दिया जाएगा।भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई
पुलिस ने आणंद में अंकलाव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवपुरा मतदान केंद्र पर स्थिति को नियंत्रण में किया, जहां मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई हुई।Gujarat Election: इसुदान गढ़वी बोले- आप की बन रही है सरकार
वोट डालने के बाद गुजरात में AAP के सीएम फेस इसुदान गढ़वी ने कहा- 'हमारी सरकार बन रही है। लोगों में उम्मीद तो है इसलिए वो वोट देने निकल रहे हैं। पहले चरण में हमें 51 सीटें मिल रही हैं और दूसरे चरण में हमें अंदाजा है कि 52 से अधिक सीटें मिल रही हैं।'आज डाले जा रहे हैं 93 सीटों के लिए वोट
दूसरे चरण में आज अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।पीएम मोदी की मां हीराबेन ने भी डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए रायसन प्राइमरी स्कूल, गांधीनगर में वोट डाला। इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने घर जाकर मां का आशीर्वाद लिया था।Gujarat Election- हार्दिक पटेल ने डाला वोट
बीजेपी नेता हार्दिक पटेल ने वीरामगम में मतदान किया। मतदान करने के बाद हार्दिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी 150 सीटें जीत रही है।Gujarat Election 2022: शाह ने परिवार के साथ डाला वोट
Gujarat Election: गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत आभार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'लोकतंत्र का यह उत्सव गुजरात के, हिमाचल के दिल्ली के मतदाताओं ने देश के नागरिकों का लोकतंत्र के उत्सव के लिए धन्यवाद अदा करता हूं। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देता हूं, उन्होंने बहुत शानदार तरीके से चुनाव का संचालन किया है। गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत आभार। 'Gujarat Election - जगदीश ठाकोर बोले- जीत रही है कांग्रेस
गुजरात कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर बोले- 'कांग्रेस जीत रही है। हमारे उम्मीदवार कांति खराड़ी पर कल रात हमला किया गया और 3 घंटे तक उनका पता नहीं चला। हमने चुनाव आयोग को फोन किया, 1.30 बजे गांधीनगर पहुंचे और उन्हें वहां आने के लिए कहा। हमारे अन्य उम्मीदवारों की भी शिकायतें आ रही हैं। बलदेव ठाकोर कलोल से चुनाव लड़ रहे हैं और इसे पुलिस छावनी बना दिया गया, डर का माहौल था। इससे पता चलता है कि बीजेपी हार रही है और पुलिस और सरकारी तंत्र की मदद से वे मतदान को प्रभावित कर रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता और नेता बहादुरी से लड़ेंगे और जीतेंगे।'Gujarat Election: कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने डाला वोट
कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने बोटाड में वोट डाला, 'कांग्रेस को चरण 1 में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी समर्थन मिला। आज, उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में चुनाव हो रहे हैं और आप लंबी कतारें देख सकते हैं। 8 दिसंबर आओ, कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।'हार्दिक पटेल की लोगों से अपील
वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा, 'मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं। बीजेपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखी है और गुजरात के विकास के लिए काम किया है। मैं चाहता हूं कि सभी गुजराती बीजेपी को वोट दें। हमें मतदान करने के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि चुनाव लोकतंत्र की सुंदरता है।'Gujarat Election Voting: केजरीवाल ने की लोगों से वोट डालने की अपील
अरविंद केजरीवाल का ट्वीट- 'दूसरे चरण में आज गुजरात की 93 सीटों पर मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील-ये चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं का चुनाव है। दशकों बाद आया एक बहुत बड़ा मौक़ा है। भविष्य की तरफ़ देखते हुए गुजरात की उन्नति का वोट ज़रूर देकर आएँ, इस बार कुछ अलग और अद्भुत करके आएँ।'Gujarat Election Voting: शुरू हुई वोटिंग
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीट पर मतदान शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री सोमवार सुबह अहमदाबाद शहर के रानिप इलाके में एक विद्यालय में स्थापित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।Gujarat Chunav: पीएम मोदी का ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात चुनाव के दूसरे चरण और देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे उपचुनावों में मतदान करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया है। प्रधान मंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं अहमदाबाद में लगभग 9 बजे अपना वोट डालूंगा।'Gujarat Election: पहले चरण में हुआ था 63 फीसदी से अधिक मतदान
गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीट हैं। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीट पर पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।Gujarat Election: इस चरण में चुनावी मैदान में हैं मेवानी और राठवा
दलित नेता जिग्नेश मेवानी बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, और गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुखराम राठवा छोटा उदयपुर जिले के जेतपुर से उम्मीदवार हैं।Gujarat Election: पीएम मोदी यहां डालेंगे वोट
मोदी रानिप क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं और उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव तथा पहले के अन्य चुनावों में भी यहां अपना वोट डाला था। यह मतदान केंद्र अहमदाबाद शहर की साबरमती विधानसभा के अंतर्गत आता है।Gujarat Election: कुल इतने उम्मीदवार हैं मैदान में
61 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। उम्मीदवारों में 285 निर्दलीय भी शामिल हैं। बीजेपी और आप' सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस 90 सीट, एनसीपी ने दो सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 12 और बीएसपी ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।Gujarat Election: इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर
इस चरण में जिन दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में बंद होगी उनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और अन्य पिछड़ा वर्ग नेता अल्पेश ठाकोर हैं। बता दें हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट, वीरमगाम सीट से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, गांधीनगर दक्षिण सीट से अल्पेश ठाकोर चुनाव मैदान में हैं।Gujarat Election: 2017 में ऐसा रहा था परिणाम
2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी। अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।उत्तर गुजरात में 32 सीटों में से 12 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी जबकि 20 सीटों कांग्रेस की जीत हुई थी। मध्य गुजरात में 61 में से 40 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई थी।प्रियंका गांधी ने वोटिंग के दिन वायनाड की जनता से जताई ये उम्मीद, कह दी ये बड़ी बात
'पहले मतदान, फिर जलपान', पीएम मोदी ने मतदाताओं से की ये खास अपील
Jharkhand Assembly Election 2024 Voting Live Updates: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों पर वोटिंग जारी, वायनाड से लेकर बंगाल, बिहार उपचुनाव में मतदान
Jharkhand Election: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान आज, एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच कांटे की टक्कर, चंपई समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
धोखेबाज छगन भुजबल को हराओ- येवला में लोगों से माफी मांगते हुए भावुक दिखे शरद पवार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited