Gujarat Election Exit Poll 2022: गुजरात में सब पर भारी मोदी, रिकॉर्ड सीटों से जीत का अनुमान, झाड़ू बेअसर
Gujarat Election Exit Poll 2022 Times Now Navbharat, Times Now, BJP-Congress-AAP Seats in Gujarat Vidhan Sabha Chunav Exit Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव पर टाइम्स नाउ नवभारत -EGT के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा यहां आसानी से सरकार बनाएगी।
गुजरात विस चुनाव पर टाइम्स नाउ नवभारत का एग्जिट पोल।
Times Now Navbharat Gujarat ETG exit poll 2022 LIVE: गुजरात चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोला है। 27 साल की सत्ता विरोधी लहर के बावजूद गुजरात की जनता ने भगवा पार्टी में एक बार फिर भरोसा दिखाया है। टाइम्स नाउ नवभारत ETG के एग्जिट पोल (Exit Poll) में राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार दोबारा बनने का अनुमान जताया गया एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को गुजरात में 135 से 145 सीटें, कांग्रेस को 24-34 सीटें, AAP ka 6-16 और अन्य को 0 से तीन सीटें मिल सकती हैं। मध्य गुजरात में बीजेपी को सौराष्ट्र-कच्छ की तरह सबसे ज्यादा सीटें हासिल करती हुई दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 44 से 47 सीटें मिल सकती हैं। सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बीजेपी को 34 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस है।
यही नहीं, इस सर्वे में कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आई हैं। सर्वे के दौरान मतदाताओं से चुनाव, पार्टियों, मुद्दे, उनकी पसंद-नापसंद को लेकर कई सवाल किए गए। मदाताओं से राज्य में कांग्रेस और राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के चुनाव में नहीं आने के बारे में भी प्रश्न पूछे गए।
इस सवाल के जवाब में मतदाताओं ने काफी रोचक जवाब दिए। सर्वे में शामिल 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज रहे। जबकि 28 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस हार मान चुकी है। तो वहीं 24 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर नहीं है। तीस प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल एवं प्रियंका के आने या ना आने का असर चुनाव पर नहीं पड़ा।
सर्वे में एक सवाल भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर के बारे में पूछा गया। इस सवाल पर भी लोगों ने दिलचस्प जवाब दिए। सर्वे में शामिल 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए केवल प्रधानमंत्री मोदी का नाम ही काफी है। जबकि 18 प्रतिशत ने कहा कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर नहीं थी। वहीं, 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गुजरात में सत्ता विरोधी लहर थोड़ी बहुत थी। सर्वे में शामिल 28 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते।
इस सवाल पर कि आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के हिंदू विरोधी बयान पर चुनाव में क्या असर हुआ? इस पर सर्वे में शामिल 29 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके इस बयान से AAP को नुकसान हुआ। जबकि 37 फीसदी लोगों का मानना है कि इटालिया के बयान से भाजपा को फायदा पहुंचा। 19 प्रतिशत लोगों ने कहा कि आप नेता के बयान का कोई असर नहीं हुआ। वहीं 15 फीसदी लोगों ने कहा कि बयान का असर चुनाव में पड़ा या नहीं, इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | इलेक्शन (elections News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
'अब तक किराएदारों का क्यों नहीं मिला मुफ्त बिजली-पानी'; केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का पलटवार
दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगा मुफ्त बिजली और पानी, केजरीवाल ने चुनाव से पहले की एक और बड़ी घोषणा
Delhi Elections: BJP ने अरविंद केजरीवाल का नामांकन रद्द करने की मांग की, लगाया झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप
अरविंद केजरीवाल पर हो रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'अनब्रेकेबल' लॉन्च; केजरीवाल, CM आतिशी समेत अन्य नेताओं के साथ जायेंगे स्क्रीनिंग में
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में कुल कितने उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन? निर्वाचन आयोग ने बताया सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited