Gujarat Exit Poll: किसके काम को लोगों ने किया पसंद...गुजरात मॉडल या दिल्ली मॉडल ?

गुजरात चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है। एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी अपनी बादशाहत बरकरार रखती हुई दिख रही है। वहीं कांग्रेस को भारी नुकसान होने की आशंका है। आम आदमी पार्टी का खाता गुजरात में खुल सकता है। कई मामलों में आप, कांग्रेस पर भारी पड़ती दिख रही है।

गुजरात में दोनों चरणों का मतदान हो चुका है। दूसरे चरण के लिए सोमवार को वोट डाले गए। दूसरे चरण में लगभग 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण की वोटिंग के खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे भी आ गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी गुजरात में सत्ता में वापसी करती दिख रही है। वहीं आप की स्थिति भी अच्छी नजर आ रही है।

संबंधित खबरें

किस मॉडल का बोलबाला

संबंधित खबरें

इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी लगातार दिल्ली मॉडल के नाम पर गुजरात में वोट मांगती दिखी। वहीं बीजेपी ने इसका मुकाबला गुजरात मॉडल से किया है। इस चुनाव में गुजरात मॉडल की धाक रही या फिर दिल्ली मॉडल की, दोनों में से कौन से मॉडल से गुजरात की जनता प्रभावित दिखी? ये सवाल जब जनता से पूछा गया तो नतीजे चौंकाने वाले थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed