Gujarat Election exit poll 2022: गुजरात में बीजेपी को 135-145 सीटें, कांग्रेस को भारी नुकसान; AAP को 6 से 16 सीटें
Gujarat Election exit poll 2022: गुजरात में बीजेपी को 135-145 सीटें, कांग्रेस को भारी नुकसान; AAP को 6 से 16 सीटें
Gujarat Election Exit Poll Result 2022 Times Now Navbharat ETG: गुजरात में दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। गुजरात में बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है। बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिल सकती हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर हुआ। इन चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं। गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को हुई थी। पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी। चुनाव गुजरात में भाजपा, आप और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बीते 27 सालों से सत्ता में है। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को आएंगे लेकिन उसके पहले एग्जिट पोल से तस्वीरे साफ हो गई हैं।
सर्वे के दौरान मतदाताओं से चुनाव, पार्टियों, मुद्दे, उनकी पसंद-नापसंद को लेकर कई सवाल किए गए। मदाताओं से राज्य में कांग्रेस और राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के चुनाव में नहीं आने के बारे में सवाल किए गए। इस सवाल के जवाब में मतदाताओं ने काफी रोचक जवाब दिए। सर्वे में शामिल 18 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज रहे। जबकि 28 फीसदी लोगों ने कहा कि कांग्रेस हार मान चुकी है। तो वहीं 24 प्रतिशत वोटरों ने कहा कि चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गंभीर नहीं है। तीस प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल एवं प्रियंका के आने या ना आने का असर चुनाव पर नहीं पड़ा।
Gujarat Election Exit Poll 2022 Live: Read Updates in English
बीजेपी को बहुमत
टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है। बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को भारी नुकसान हो रहा है। उसकी सीटें घटकर 24-34 तक आ गई हैं। वहीं AAP को 6 से 16 सीटें मिल सकती हैं।बीजेपी को पश्चिम गुजरात में 26-29 सीटें मिलेंगी
पश्चिम गुजरात में, बीजेपी को 26-29 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 3-7 सीटें, आप को 2-5 सीटें और अन्य को 1 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं 2017 की बात करें तो बीजेपी को 25, कांग्रेस को 8, अन्य को 2 सीटें मिलीं थीं।सेंट्रल गुजरात में किसे कितनी सीटें
सेंट्रल गुजरात में भी बीजेपी सौराष्ट्र-कच्छ की तरह सबसे ज्यादा सीटें हासिल करती हुई दिख रही है। एग्जिट पोल के अनुसार यहां बीजेपी को 44 से 47 सीटें मिल सकती हैं।- BJP: 44-47
- CONG: 10-14
- AAP: 4-8
- OTHERS: 0
सेंट्रल गुजरात का हाल
टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल में मध्य गुजरात में भी बीजेपी आगे निकलती दिख रही है। यहां बीजेपी को 47 प्रतिशत वोट मिलता हुआ दिख रहा है। वहीं यहां कांग्रेस दूसरे नंबर पर बरकरार है।- BJP: 47%
- CONG: 26%
- AAP: 24%
- OTHERS: 3%
सौराष्ट्र-कच्छ में किसे कितनी सीटें?
सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में बीजेपी को 34 से 40 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर यहां कांग्रेस है। कांग्रेस को एग्जिट पोल में 8-11 सीटें मिलती दिख रही हैं।- BJP: 34-40
- CONG: 8-11
- AAP: 3-7
- OTHERS: 0-2
सौराष्ट्र-कच्छ में किसको कितना वोट प्रतिशत?
टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल में सौराष्ट्र-कच्छ रीजन में बीजेपी आगे निकलती दिख रही है। इस क्षेत्र में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है। वहीं दूसरे नंबर पर आप ने बड़ा उलटफेर करते हुए 27 प्रतिशत वोट हासिल किया है। कांग्रेस इस क्षेत्र में तीसरे नंबर पर है।- BJP- 45%
- CONG- 24%
- AAP- 27%
- OTHERS- 4%
गुजरात चुनाव का 2024 लोकसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा
गुजरात चुनाव के रिजल्ट का लोकसभा चुनाव 2024 पर भी असर पड़ेगा। एग्जिट पोल के अनुसार 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इसका लोकसभा चुनाव पर काफी असर पड़ेगा।- बहुत असर पड़ेगा- 32%
- कोई असर नहीं पड़ेगा- 18%
- बहुत कम असर पड़ेगा- 23%
- ये चुनाव तय करेगा कि 2024 में किसकी सरकार?- 27%
वोटिंग में मुसलमानों की प्राथमिकता क्या है ?
गुजरात चुनाव में मुसलमानों की पार्टी वाइज प्राथमिकता की बात की जाए तो इस बार बदलाव दिखने को मिला है। एग्जिट पोल के अनुसार 40 प्रतिशत मुस्लिम ने आप को अपनी प्राथमिकता बताया है।- BJP- 18%
- AAP- 40%
- कांग्रेस- 38%
- अन्य- 4%
महिलाएं BJP को इतना पसंद क्यों करती हैं?
एग्जिट पोल में यह सामने आया है कि बीजेपी को महिलाएं काफी वोट देती हैं। इसे लेकर जब सवाल पूछा गया तो 41 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि बीजेपी ने महिला सुरक्षा पर काफी काम किया है।- महिला सुरक्षा पर काम किया- 41%
- मोदी फैक्टर के कारण- 18%
- विकास के कारण- 27%
- महंगाई है पर BJP को ही वोट देंगे- 14%
कांग्रेस का क्या होगा भविष्य
अगर गुजरात चुनाव में कांग्रेस हार जाती है तो कांग्रेस का भविष्य क्या होगा। इस सवाल के जवाब में 31 प्रतिशत लोगों का मानना है कि कांग्रेस साफ हो जाएगी। वहीं 17 प्रतिशत लोगों को मानना है कि राहुल गांधी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए।- कांग्रेस साफ हो जाएगी- 31%
- राहुल गांधी को राजनीति छोड़ देनी चाहिए- 17%
- कांग्रेस को और मेहनत की जरूरत- 33%
- अभी कहना मुश्किल- 19%
गुजरात में मोदी के प्रचार से BJP को कितना फायदा हुआ ?
गुजरात में पीएम मोदी के प्रचार अभियान से बीजेपी को काफी फायदा हुआ है। एग्जिट पोल के अनुसार 41 प्रतिशत लोगों ने माना है कि पीएम मोदी के आक्रमक प्रचार अभियान से बीजेपी को बहुत फायदा हुआ है।- बहुत फायदा हुआ- 41%
- थोड़ा बहुत फायदा हुआ- 22%
- मोदी नहीं आते तो भी BJP जीतती- 19%
- कोई फायदा नहीं- 18%
AAP को सबसे ज्यादा किस चीज से हुआ नुकसान
गुजरात में आम आदमी पार्टी को गोपाल इटालिया के हिंदू विरोधी बयान से काफी असर पड़ा है। एग्जिट पोल के अनुसार 34 प्रतिशत लोगों का मानना है कि गोपाल इटालिया के बयान ने आप को नुकसान हुआ है।- गोपाल इटालिया के बयान से- 34%
- सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो से- 13%
- दिल्ली के शराब घोटाले से- 39%
- कह नहीं सकते- 14%
राहुल-प्रियंका के न जाने का कितना हुआ असर
गुजरात विधानसभा चुनाव से कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दूरी बना रखी थी। लोगों का मानना था कि राहुल और प्रियंका गांधी को कांग्रेस के लिए गुजरात में ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना चाहिए था। हालांकि एग्जिट पोल के हिसाब से इसका ज्यादा असर पड़ा नहीं है।- कांग्रेस के कार्यकर्ता नाराज रहे- 18%
- कांग्रेस हार मान चुकी है- 28%
- कांग्रेस चुनाव को लेकर गंभीर नहीं- 24%
- कोई असर नहीं- 30%
ओवैसी फैक्टर का कितना असर
गुजरात चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ी है। इसके लिए ओवैसी खुद प्रचार करने के लिए गए थे। हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार गुजरात में ओवैसी ज्यादा असर नहीं दिखा पाए हैं।- वोटकटवा- 30%
- मुस्लिम वोट हासिल किया- 22%
- संगठन खड़ा हो रहा- 12%
- कह नहीं सकते- 36%
गुजरात मॉडल या दिल्ली मॉडल ?
गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी जोर लगाती दिखी है। इस चुनाव में आप के नेता दिल्ली मॉडल को लेकर जनता के बीच गए थे। हालांकि एग्जिट पोल से ये साफ हो गया है कि गुजरात में गुजरात मॉडल पर ही लोगों का विश्वास है। 44 प्रतिशत लोगों ने गुजरात मॉडल पर भरोसा जताया है।- सिर्फ गुजरात मॉडल- 44%
- दिल्ली मॉडल भी ठीक- 21%
- दोनों मॉडल अच्छे- 12%
- दोनों मॉडल फेल- 23%
सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो का गुजरात चुनाव में असर पड़ा ?
गुजरात चुनाव के समय ही आप नेता सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो सामने आया था। इसे लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर जमकर हमला बोला था। इस वीडियो में जैन तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो का भी गुजरात चुनाव पर असर देखने को मिला है।- हां, असर पड़ा- 32%
- बिल्कुल नहीं- 21%
- थोड़ा बहुत असर- 18%
- कह नहीं सकते- 29%
गोधरा पर अमित शाह के बयान का कितना बड़ा असर पड़ा?
गुजरात चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था। यह बयान अमित शाह ने गोधरा को लेकर दिया था। इस बयान का गुजरात चुनाव में काफी असर पड़ा है। Times Now Navbharat ETG Exit Poll Gujarat में सामने आया है कि इस बयान ने हिंदू वोट एकजुट हुआ।- हिंदू वोट एकजुट 41%
- मुस्लिमों में डर बैठा 22%
- कोई असर नहीं 17%
- कह नहीं सकते 20%
सिर्फ मोदी नाम काफी है
गुजरात चुनाव में पीएम मोदी सबसे बड़े फैक्टर के रूप में सामने आए हैं। 27 साल की एंटी इनकम्बेंसी गुजरात में थी या नहीं ? इस सवाल के जवाब में 31 प्रतिशत लोगों ने माना है कि पीएम मोदी का नाम ही इस चुनाव में काफी था।- सिर्फ मोदी का नाम काफी- 31%
- नहीं, सिर्फ विकास हुआ- 18%
- हां, थोड़ा बहुत- 23%
- कह नहीं सकते- 28%
गोपाल इटालिया के हिंदू विरोधी बयान से कितना असर पड़ा?
गुजरात चुनाव में गोपाल इटालिया के हिंदू विरोधी बयान का बड़ा असर हुआ है। 29 प्रतिशत लोगों का मानना है कि आप को इस बयान से नुकसान हुआ है।A. आम आदमी पार्टी को नुकसान 29%
B. BJP को फायदा 37%
C. कोई असर नहीं 19%
D. कह नहीं सकते 15%
गुजरात चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या था
गुजरात चुनाव में सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा महंगाई का था। वहीं पीएम मोदी जिस रेवड़ी कल्चर को लेकर आप को घेरते रहे हैं, वो भी इस चुनाव में एक बड़ा फैक्टर था। 13 प्रतिशत लोगों ने माना है कि रेवड़ी कल्चर इस चुनाव में मुद्दा था। वहीं भ्रष्टाचार को 17 प्रतिशत और बेरोजगारी को 26 प्रतिशत लोगों ने माना कि ये चुनावी मुद्दा था।A. रेवड़ी कल्चर 13%
B. भ्रष्टाचार 17%
C. महंगाई 44%
D. बेरोजगारी 26%
कुछ ही देर में आएगा एग्जिट पोल
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान अब से बस कुछ समय बाद ही खत्म हो जाएगा। जिसके बाद आप सबसे सटीक एग्जिट पोल टाइम्स नाउ नवभारत पर देख सकते हैं।पहले फेज का हाल
सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 19 जिलों में की 89 सीटों पर 1 दिसंबर को पहले चरण का चुनाव हुआ था। इन 89 सीटों पर औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था।अंतिम चरण में दूसरे फेज का मतदान
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को 14 जिलों की 93 सीटों पर हो रहा है। दूसरे फेज का मतदान अब अंतिम चरण में। इस चरण में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।यूट्यूब पर यहां देखे एग्जिट पोल
अगर आप यूट्यूब पर सबसे सटिक एग्जिट पोल देखना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करें- https://www.youtube.com/@timesnownavbharatयूपी चुनाव में जो हमने कहा.. वही सच हुआ
सबसे सटीक, सबसे साइंटिफिक.. सबसे विश्वसनीय Exit poll, इसे 'रिजल्ट' ही समझिए.. देखिए, गुजरात का EXIT POLL, आज शाम 5 बजे से सिर्फ टाइम्स नाउ नवभारत परममता का वार
पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें माफ कर दिया जाएगा।कांग्रेस ने लगाए EC पर आरोप
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रविवार को कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, जबकि वहां शराब पर प्रतिबंध है। चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।गुजरात में भाजपा की लहर नहीं-गोहिल
कांग्रेस सांसद शशिकांत गोहिल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य में अगर भाजपा की लहर है तो यहां बड़े नेताओं को डेरा डालने की क्या जरूरत है? प्रधानमंत्री मोदी ने यहां 35 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस वजह से लोगों की ट्रेन और फ्लाइट छूट गई। कुछ लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाए। मनमोहन सिंह भी पंजाब जाया करते थे और एक से दो चुनावी रैली करते थे। गुजरात में भाजपा की कोई लहर नहीं है।बिल्कुल सटीक और प्रामाणिक एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ नवभारत पर आप हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव पर एग्जिट पोल शाम पांच बजे से देख पाएंगे। दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनने जा रही है, इस पर चैनल ने सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल किया है। दोनों राज्यों में भाजपा की वापसी होगी या कोई उलटफेर होगा। एग्जिट पोल से इसका साफ संकेत मिल जाएगा। हालांकि चुनाव नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।पीएम के बारे में बात करते हुए भावुक हुए सोमाभाई
सोमाभाई मोदी पीएम नरेंद्र मोदी के भाई हैं। पीएम मोदी ने आज उनसे मुलाकात की। पीएम से अपनी मुलाकात के बारे में बात करते हुए सोमाभाई भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद केंद्र सरकार ने जो काम किया है उसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। मैंने उनसे कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में गांधीनगर के पास रायसन गांव में सोमवार को वोट डाला।जून में 100 वर्ष की हुईं हीराबा अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं। पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वह व्हीलचेयर पर मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपनी मां से उनके घर पर मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद लिया था।PM मोदी ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला और कहा कि राज्य के लोग सुनते सबकी हैं, लेकिन जो सच है उसे स्वीकार करना उनका स्वभाव है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को ''शानदार तरीके'' से चुनाव कराने और पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के मतदाताओं ने ‘‘लोकतंत्र के उत्सव’’ को बेहद उत्साह के साथ मनाया।हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पिछले महीने मतदान संपन्न हुआ था और दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मत डाले गए थे।शिंदे गुट के बाद NCP ने भी किया महाराष्ट्र के CM पद पर दावा, छगन भुजबल बोले- 'अजित पवार भी बन सकते हैं सीएम'
समझिए भाजपा संगठन और सरकार के समन्वय ने कैसे लिखी यूपी के 7 सीटों के जीत की पटकथा
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर कसा तंज, शायराना अंदाज में कह दी ये बड़ी बात
महाराष्ट्र में मिली करारी हार के बाद पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भड़के संजय राउत; लगा दिया ये गंभीर आरोप
अपने चाचा की छाया से बाहर निकले अजित पवार, शरद पवार की पकड़ कैसे पड़ी कमजोर? समझें सारे समीकरण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited