Gujarat Election Result 2022 Date, Time: ये हैं प्राइम सीट्स और दिग्गज दावेदार, जानें- कहां कैसे देख सकेंगे परिणाम?

Gujarat Election Result 2022 (गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे, गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम 2022) Date and Time: गुजरात की सभी 182 विस सीट के लिए मतदान पूरा हो चुका है। पहले चरण में एक दिसंबर को 89 विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ था, जहां 63.31 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को औसतन 60.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Gujarat Election Result 2022 (गुजरात विधानसभा चुनाव नतीजे 2022) Date and Time: गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं। इस बार यानी कि साल 2022 में चुनाव दो चरण में हुए। एक दिसंबर और पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे, जबकि मतों की गिनती गुरुवार (आठ दिसंबर, 2022) को की जाएगी। 89 सीट के लिए पहले चरण में औसतन 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि दूसरे फेज में 60.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है।

इन सीटों पर हैं सबकी निगाहें

इस बार के चुनाव में जो सीटें अहम मानी जा रही हैं, उनमें- Morbi, Khambalia, Rajkot West (Rajkot), Devbhoomi Dwarka, Talala (Gir Somnath), Katargam (Surat), Porbandar, Kutiyana (Porbandar), Jamnagar North, Karanj, Khambhaliya, Ghatlodia, Viramgam, Maninagar, Godhra और Danilimda।

End Of Feed